Himachal PradeshUncategorized

सरोल में गैस एजेंसी पर विजिलेंस विभाग का छापा, सिलेंडरों की बारीकी से जांच

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

विजिलेंस विभाग को मिल रही थी,उसी के चलते विजिलेंस और नापतोल विभाग द्वारा चलाए गए एक अभियान में चंबा के साथ लगते सरोल में चल रही एक गैस एजेंसी पर छापा मारा। करीब दो घंटों तक चली इस रेड में उक्त एजेंसी मालिक के सामने और उनके गोदाम में रखे गए प्रत्येक गैस सिलेंडर की बारीकी से जांच की गई। इस छापे के दौरान कुछ एक गैस सिलेंडरों को अपने कब्जे में भी लिया गया।

भारत गैस एजेंसी के बाहर जांच कर रहे यह अधिकारी विजलेंस और नापतोल विभाग से है। इन अधिकारियों का कहना है कि उनके पास गैस उपभोगताओ की लगातार शिकायते आ रही थी कि अधिकतर गैस सिलेंडरों में गैस कम मिलती है और इसी के चलते हमारी टीम में सरोल नामक स्थान में जहां भारत गैस एजेंसी है वन्हा पर रेड मारी है और गैस एजेंसी में रखे गए प्रत्येक सिलेंडरो की जांच की गई तो पाया की कुछ एक गैस सिलेंडरो में पूर्ण रूप से गैस प्राप्त नहीं थी। नापतोल अधिकारी ने बताया कि इससे पहले हमारी टीम ने इंडेन गैस एजेंसी कारिया में भी जांच निरीक्षण किया था। उन्होंने बताया कि आज सरोल नामक स्थान पर जहां भारत गैस एजेंसी है वहां पर भी छापे मारी की है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान हमारी टीम ने सभी गैस सिलेंडरों की जांच की। और जांच के दौरान जिन सिलेंडरो में गैस कम पाई गई है उनको हमने अपने कब्जे में ले लिया है और आगे जांच के लिए भेज दिया है और अगर जांच के दौरान इसमें किसी तरह ले त्रुटी पाई जाती है तो गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ कानूनी करवाई अमल में लाई जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button