World

Courage for Sufi Singer Stinder Sartaj: सतिंदर सरताज के डेढ़ महीने बाद होने वाले शो के लिए अभी से लगा हाउसफुल का बोर्ड, online बिकी 1 करोड़ से ज्यादा की टिकटें

वैंकुवर/चंडीगढ़. सूफी गायक सतिंदर सरताज (Sufi Singer Stinder Sartaj) की आवाज के लोग किस कदर दीवाने हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कनाडा में उनका प्रोग्राम अब से डेढ़ महीने बाद होना है और हाउसफुल का बोर्ड अभी से लग गया। यह अपने आप में रिकॉर्ड है कि शो की कुल बुकिंग एक करोड़ 38 लाख  रुपए में हुई और 1 करोड़ 10 लाख रुपए की टिकटें ऑनलाइन सेल हो चुकी हैं।

वी टिक्स  के स्पोक्सपर्सन केविन  शैली ने Shabda Chakra News को बताया कि आगामी 7 नवंबर को वैंकुवर में होने वाले पंजाबी गायक सतिंदर सरताज के शो की $191000 की 2714 टिकट बिक चुकी हैं। लोगों में सतिंदर की आवाज के प्रति इतना दीवानापन देखने को मिल रहा है कि मजबूरन अभी से हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ गया।

केविन  शैली के मुताबिक इस शो में अपनी मशहूरी के लिए स्पॉन्सर्स तकरीबन 50000 कनाडियन डॉलर लगाए हैं। इस शो की सारी टिकट शो से 50 दिन पहले ही बिक चुकी है, जो पंजाबी इंडस्ट्री में हैरानी की बात है। शैली ने बताया कि इस शो की कुल एक करोड़ 38 लाख  रुपए की बुकिंग अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अब इस शो की एक करोड़ 10 लाख  रुपए की टिकटें ऑनलाइन बिकी हैं। खास बात यह है की शो की एक भी टिकट मुफ्त नहीं दी गई है।

दरअसल, कोविड के बाद पंजाबी गायकी की तरफ विदेशों में काफी रुझान देखने को मिल रहा है। इस बात की पुष्टि कनाडा की फिरदौस प्रोडक्शन कंपनी ने भी की है। उन्होंने बताया कि इस शो की सारी मार्केटिंग एक अमेरिकन कंपनी की देखरेख में सोशल मीडिया के जरिए की गई है।

बता दें कि डॉक्टर सतिंदर सरताज पंजाब के वह गायक हैं, जिन्हें अपनी साफ-सुथरी छवि और सार्थक गायकी के लिए जाना जाता है। पिछले दो-तीन साल में उन्होंने अपनी कार्यशैली में काफी बदलाव किए हैं जिसके कारण  इस साल उनके शो  को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सतिंदर ने पिछले कुछ समय में अपने गीतों  की गिनती को बढ़ाया है अब वह हर महीने एक गीत रिलीज कर रहे हैं, वहीं लोगों के बीच में प्रोग्राम और चैरिटी के कामों में भी उनका योगदान बढा है।

उधर, ब्लैक प्रिंस के बाद उन्होंने आम परिवारों के बीच में आ रही मुश्किलों को लेकर अपनी दूसरी फिल्म इक्को मिक्के पेश की थी, जिसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। वह पिछले मार्च को रिलीज हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण रिलीज के 2 दिन बाद ही सिनेमा बंद पड़ गए थे, अब वह  इक्को मिक्के  को  26 नवंबर को दोबारा रिलीज कर रहे हैं और दोबारा भी दर्शकों का वैसा ही रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद जताई है।

Show More

Related Articles

Back to top button