Uncategorized

तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में Blast; 3 महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत, पास का होटल भी ढहा

कृष्णागिरि. तमिलनाडु के कृष्णागिरि में शनिवार को बड़ी दुर्दांत घटना घटी है। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद कुल 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल बताई जा रही हैं। धमाका इतना खतरनाक था कि पटाखा फैक्ट्री के पास ही स्थित एक होटल भी पलक झपकने भर की देर में ताश के पत्तों की तरह बिखरकर मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। साथ ही चार अन्य इमारतें भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

विस्फोट कृष्णागिरि जिले के पझायापेट्टई इलाके में रवि नाम के व्यक्ति की पटाखा फैक्ट्री में हुआ है। धमाका इतना तेज था कि पास स्थित एक होटल की इमारत भी ढह गई, वहीं चार अन्य इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कई लोग फंस गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां और बचाव दल आग बुझाने और अंदर फंसे लोगों को बचाने में घंटों तक जुटे रहे। खबर लिखे जाने तक बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों की कुल संख्या का पता नहीं लगा सके हैं।

उधर, इस हादसे के बारे में पता चलने के बाद पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी गहरा दुख जताया है। शाह ने कहा कि कृष्णागिरि में एक पटाखा फैक्ट्री में आग दुर्घटना दुखद है। मैं मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

कृष्णागिरी के पुलिस अधीक्षक सरोज कुमार ठाकोर ने बताया कि अब तक गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस अधीक्षक सरोज कुमार ठाकोर ने पहले कहा था कि कम से कम सात लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है और कुछ अन्य घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।  बाद में कहा कि इस हादसे में एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि घायलों और बचाए गए लोगों को इलाज के लिए कृष्णागिरि सरकारी मैडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button