Punjab

बड़ा होकर DC बनना है State Topper मनप्रीत को, प्रशासन ने स्कूल पहुंचकर किया सम्मानित

बरनाला (हिमांशु दुआ). आठवींं कक्षा में 600 में से 600 नंबर लेकर राज्य में अव्वल रहे बरनाला के मनप्रीत सिंह को शुक्रवार को प्रशासन ने उसके स्कूल पहुंचकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने कहा कि मनप्रीत की उपलब्धि बरनाला जिले के लिए बड़ी मान वाली बात है। उसकी अगली पढाई के लिए उसे शिक्षा विभाग उसे अडापट करेगा और उसे पढ़ाई में किसी भी किस्म की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

बता दें कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से गुरुवार को आठवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें बरनाला जिले के गांव गुमटी के मनप्रीत सिंह ने 600 में से 600 अंक हासिल किए हैं। किसान परिवार से संबंध रखने वाले सरकारी स्कूल के स्टूडैंट मनप्रीत के पिता का 2014 में निधन हो चुका है। माता कपड़े सिलाई करके परिवार का पालन-पोषण करती है। परिवार में मनप्रीत का एक बड़ा भाई अर्षदीप सिंह है। अब इस उपलब्धि पर न सिर्फ मनप्रीत की मां किरनजीत कौर, बल्कि पूरे प्रदेश को उस पर गर्व महसूस हो रहा है।

बड़ा होकर DC बनना है State Topper मनप्रीत को, प्रशासन ने स्कूल पहुंचकर किया सम्मानित

शिक्षा और खेल मंत्री पंजाब गुरमीत सिंह मीत हेयर ने छात्र मनप्रीत सिंह की इस सफलता पर कहा है कि एक छोटे से गांव के मनप्रीत ने आठवीं की कक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल करके पंजाब में पहला स्थान लेकर बरनाला जिले के साथ-साथ पूरे पंजाब का नाम रोशन किया है। पंजाब सरकार द्वारा न सिर्फ इसके लिए उसे जल्द ही सम्मानित किया जाएगा, बल्कि उसे पढ़ने के लिए अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।उधर, जिला शिक्षा अधिकारी सैकंडरी सरबजीत सिंह तूर ने विद्यार्थी मनप्रीत सिंह, उसके परिजनों और स्कूल अध्यापकों को बधाई दी। इसके बाद शुक्रवार को शिक्षा विभाग की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारी सरबजीत सिंह तूर और आम आदमी पार्टी के हलका महल कलां से विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने स्कूल पहुंचकर मनप्रीत को विशेष तौर पर सम्मान किया।

बड़ा होकर DC बनना है State Topper मनप्रीत को, प्रशासन ने स्कूल पहुंचकर किया सम्मानित

इस मौके पर ज़िला शिक्षा अधिकारी सरबजीत सिंह तूर ने बच्चे मनप्रीत, उसकी मां और अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि बरनाला जिले के लिए यह मान वाली बात है। इसकी आगे वाली पढ़ाई का सारा ख़र्च शिक्षा विभाग करेगा। मनप्रीत को पढ़ाई में किसी भी किस्म की समस्या नहीं आने दी जाएगी। विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने कहा कि मनप्रीत की मां ने बहुत हिम्मत और दिलेरी के साथ ज़िम्मेदारी निभाते हुए इस स्थान पर पहुंचाया है। इस बच्चे को आने वाले समय में भी कोई समस्या नहीं आने देंगे। पंजाब सरकार इसका हर तरह का ध्यान रखेगी।

इस मौके पर मनप्रीत ने कहा कि उसे पहले नंबर पर आने की बेहद ख़ुशी है। उसे अपने अध्यापकों की तरफ से बहुत सहयोग मिला। मनप्रीत ने बताया कि वह रोज़ाना 4से 5घंटे वह पढ़ाई करता था। उसका नतीजा अच्छा ही आया है। जिंदगी के सपने पर बात करते हुए मनप्रीत ने कहा कि बड़े होकर वह डिप्टी कमिशनर बनना चाहता है।

Show More

Related Articles

Back to top button