Uncategorized

अनूठी शादी: Mobile को पंडित जी बना इस लड़की ने खुद से लिए फेरे, खुद ही भरी मांग; अब आ रहे ऐसे-ऐसे Comments

वड़ोदरा. Kshama Bindu Sologamy: गुजरात के वड़ोदरा से एक अनोखा मामला (Strange Case) सामने आया है। यहां एक लड़की ने अपने आप से शादी (Self Marriage) की है। इस शादी में हल्दी, मेहंदी की रस्में हुई। फेरे भी हुए, मांग भी भरी गई और मंगलसूत्र भी पहनाया गया। ये सभी रस्में निभाए जाने के दौरान पति भी वही थी और पत्नी भी वही। इतना ही नहीं, पंडित जी की भूमिका में मोबाइल फोन था। वजह था देहदारी पंडित का इस शादी के लिए तैयार नहीं होना। अब यह अनूठा विवाह हर तरफ चर्चा में है। आइए जानते हैं क्या है ये पति उर्फ पत्नी की पूरी कहानी…

अनूठी शादी: Mobile को पंडित जी बना इस लड़की ने खुद से लिए फेरे, खुद ही भरी मांग; अब आ रहे ऐसे-ऐसे Comments

24 साल की क्षमा नामक यह लड़की मूल रूप से केन्द्र शासित प्रदेश दमण की रहने वाली है, लेकिन इन दिनों गुजरात के वडोदरा में स्थित सुभानपुरा क्षेत्र में सैटल है। सरनेम की जगह क्षमा ‘बिंदु’ शब्द प्रयोग करती है। क्षमा ने इसी साल वड़ोदरा के एसएस यूनिवर्सिटी कैंपस से समाजशास्त्र (Sociology) विषय के साथ BA की है। इसके अलावा वह पुणे स्थित एक कंपनी के वडोदरा स्थित आउटसोर्सिंग ऑफिस में काम करती है।

अनूठी शादी: Mobile को पंडित जी बना इस लड़की ने खुद से लिए फेरे, खुद ही भरी मांग; अब आ रहे ऐसे-ऐसे Comments

क्षमा बिंदु ने बुधवार को खुद से शादी कर ही ली। क्षमा पहले 11 जून को शादी की रस्में करने वाली थीं, लेकिन विवाद से बचने के लिए तीन दिन पहले ही शादी की। इस दौरान हल्दी, मेहंदी की रस्में हुई, अकेले फेरे भी लिए और आईने के सामने खड़े होकर मांग भी भरी। खुद ही मंगलसूत्र पहना। शादी करवाने के लिए किसी पंडित के तैयार न होने पर मोबाइल पर मंत्रोच्चार हुआ। वडोदरा के गोत्री इलाके में रहने वाली क्षमा की शादी में उनके कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए। शादी के बाद क्षमा ने हनीमून के लिए गोवा को चुना है, यहां पर वह दो हफ्ते रहेंगी।

क्षमा बिंदु ने बताया कि वह एक लड़के और एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी है। दोनों ही रिश्तों में उसे कड़वा अनुभव हुआ और रिश्तो पर से विश्वास ही उठ गया। इसके बावजूद क्षमा को सजने-संवरने के शौक के साथ विवाह करने की भी ललक थी, लेकिन बिना किसी दूल्हे के वह कैसे पूरी हो इसलिए उसने अपने आप से ही विवाह करने का फैसला किया। शायद अपने देश में मैं सैल्फ-लव का एक उदाहरण सैट करने वाली पहली लड़की हूं। लोग इस तरह की शादी को इर्रैलेवैंट मान सकते हैं, लेकिन मैं यह बताना चाहती हूं कि महिलाएं भी मायने रखती हैं। मेरे माता-पिता बेहद खुले विचारों वाले हैं। मुझे उनके आशीर्वाद के अलावा कुछ और नहीं चाहिए। लोग उस इंसान से शादी करते हैं, जिससे वो प्यार करते हैं। मैं खुद से प्यार करती हूं, इसलिए आत्मविवाह किया।

अब सोशल मीडिया पर उठ रहे ऐसे-ऐसे सवाल

कुछ लोग मीम्स बना रहे हैं तो कुछ अजीबो-गरीब सवाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया के कई यूजर्स तो उनसे सुहागरात, हनीमून और बच्चों की पैदाइश से जुड़े भी कर रहे हैं। क्षमा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं तो कुछ उनके फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”आपकी पीढ़ी कैसे आगे बढ़ेगी?” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आप नई पीढ़ी को गलत तरीके से प्रभावित कर रही हैं।” एक यूजर ने हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर सवाल किया तो दूसरे ने कहा, ”सुहाग रात अकेली कैसे मनाएंगी यार यही सोच कर दिल रोता है।”

अनूठी शादी: Mobile को पंडित जी बना इस लड़की ने खुद से लिए फेरे, खुद ही भरी मांग; अब आ रहे ऐसे-ऐसे Commentsयह है विरोध का तर्क

क्षमा के इस कदम से कई सामाजिक संस्थाएं एवं धार्मिक संस्थाएं सकते में हैं, उनका मानना है कि समाज में इस तरह का चलन ठीक नहीं है। इस तरह के विवाह से सामाजिक परंपराओं एवं रिश्तो को सीधी चुनौती होगी। लड़के लड़कियों को प्राकृतिक एवं सामाजिक जीवन में डालने के बजाय इस तरह का उच्श्रृंखल जीवन की प्रेरणा एक नए मनोविकार को जन्म देगी। वडोदरा की पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता शुक्ला ने भी क्षमा के कदम को एक सामाजिक विकृति बताते हुए विरोध किया था। भाजपा नेत्री एवं एक सामाजिक संस्था चलाने वाली इस महिला ने क्षमा को किसी मंदिर में विवाह नहीं करने देने की चेतावनी दी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय विवाद पद्धति में ऐसे विवाह को मान्यता नहीं है। यह एक विदेशी वैब सीरिज से प्रेरित कदम है। एकल शादियों का चलन बढ़ने से हिंदुओं की आबादी कम होगी।

तारीफ करने वाले भी कम नहीं हैं…

बहुत से यूजर्स क्षमा के इस फैसले पर उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”हाय मेरी दुल्हनिया। तुम बहुत अच्छी लग रही है, ढेर सारा प्यार, मेरी और मेरी अम्मा की तरफ से। वह तुम्हारे लिए बहुत खुश हैं। तुम्हारा तुमसे रिश्ता मजबूत रहे। प्यारी तुम्हे आशीर्वाद। कभी पीछे मत हटना या कमतर मत सोचना। कुछ भी हो तुम रॉकस्टार हो और सभी महिलाओं के लिए उदाहरण हो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”यार वो उसकी जिंदगी है और उसकी मर्जी है। उसे जीने दो। आप सभी को आवाज उठानी है तो रेप, मर्डर के खिलाफ आवाज उठाओ। इसको क्यों टोक रहे हो। रही बात परंपराओं की तो वह कोई परंपरा नहीं तोड़ रही है, हिंदू परंपरा में भी यही लिखा है कि पहले खुद से प्यार करो, तभी तुम अपने पार्टनर को प्यार कर सकोगे। खुद की इज्जत करो तभी अपने पार्टनर को प्यार कर सकोगे, तो इसमें गलत क्या है?”

Show More

Related Articles

Back to top button