Punjab

बेसहारा गौवंश ने किया लोगों का जीना मुहाल; नाराज MC दर्शन कुमार दरशु बोले-बस्ती टैंकां वाली को गौशाला घोषित कर दे नगर कौंसिल

महावीर झोंक/फिरोजपुर

पंजाब के सरहदी जिला मुख्यालय फिरोजपुर में बेसहारा गौवंश आमजन के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। सबसे बुरे हालात तो फिरोजपुर शहर और कैंट को जोड़ती बस्ती टैंकां वाली की है, जहां हर गली में बेसहारा गौवंश के झुंड के झुंड देखे जा सकते हैं। दूसरी ओर नगर कौंसिल प्रशासन है कि लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने की दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाना चाहता। अब तो बस्ती टैंकां वाली के लोगों में नगर कौंसिल के प्रति इतना गुस्सा है कि वो खुलेआम नगर प्रशासन पर सवाल उठाते नजर आने लगे हैं। इलाके के कॉन्ग्रेसी पार्षद दर्शन कुमार दरशु ने शब्द चक्र न्यूज के साथ इस समस्या पर बात करते हुए कहा कि करोड़ों का काउ सैस बटोरने वाली फिरोजपुर नगर कौंसिल को इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया जा सकता तो नगर कौंसिल के प्रधान रिंकू ग्रोवर बस्ती टैंकां वाली का नाम बदलकर गौशाला दें।

इस बात में कोई दो राय नहीं कि, फिरोजपुर में बेसहारा गौवंश को नियंत्रित नहीं कर पाने की समस्या बरसों से चली आ रही है। इसकी वजह से आबादी में हालत इतनी खराब हो चली है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल चुका है। बेरोक-टोक घूम रहा गौवंश यहां-वहां गलियों में डेरा जमाए रहता है। एक तो गलियों में गोबर से हालत पैर रखने लायक नहीं होती और दूसरा जान जाने का डर रहता है सो अलग। कब कौन गाय या सांड किसको उठाकर पटक दे कुछ नहीं कहा जा सकता। शाम के समय तो मुसीबत और विकराल हो जाती है, जब लोग खरीददारी करने या टहलने-फिरने के लिए घर निकलते हैं। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि फिरोजपुर नगर प्रशासन के ध्यान में यह पहलू नहीं है। शहर के लोग इस समस्या से निजात के लिए नगर परिषद के अधिकारियों और गौशाला के प्रबंधकों से कई बार बात कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई ही नहीं हो रही। आरोप तो यहां तक भी है कि कभी-कभार जब कोई बड़ी घटना घट जाती है तो बाहर से टीम को बुलाना पड़ता है। लावारिस घूमते सांडों और गायों को गोशाला में छोड़ा जाता है, लेकिन कुछ घंटे बाद ही उन्हें वहां से छोड़ दिया जाता है।

इसी मसले पर मीडिया में आए दिन कोई न कोई खबर सुर्खियों में रहती है। नगर के विभिन्न समाजसेवी और आमजन अनेक बार इस समस्या पर नगर प्रशासन का ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करते आ रहे हैं। इसी बीच अब नगर पार्षद दर्शन कुमार दरशु ने बस्ती टैंकां वाली इलाके में गौवंश की समस्या को लेकर नगर कौंसिल प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। कॉन्ग्रेस पार्षद ने कहा कि काउ सैस के नाम पर फिरोजपुर नगर कौंसिल करोड़ों रुपए का फंड वसूल करता है, लेकिन बावजूद इसके बेसहारा गौवंश के प्रबंधन को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जाता। नगर कौंसिल प्रधान रिंकू ग्रोवर सिर्फ बिना सिर-पैर के मुद्दों की राजनीति करना जानते हैं। नगर की जनता की भलाई से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button