IndiaKnowledgePolitics

‘नेता जी’ ने कभी जुए में जीता था साइकल, जानें ये कैसे बन गया SP का चुनाव निशान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। शब्द चक्र न्यूज एक विशेष साइकल की कहानी से आपको रू-ब-रू करा रहा है, जो मुलायम सिंह की जिंदगी में अहम स्थान रखता था। इसमें कोई राय नहीं कि यह द्विचक्रिका वाहन कभी जीवन का अहम हिस्सा होता था, धीरे-धीरे वक्त बदला तो लोग साइकल से मोटरसाइकल और कार पर आ गए। अब न साइकल रहा और न साइकल को जन-जन की पसंद बनाने वाले राजनीति के अखाड़े के वीर मुलायम सिंह यादव रहे। आइए जानते हैं कि कैसे जुए में जीते गए एक साइकल का हैंडल थामकर मुलायम सिंह राजनीति के शीर्ष तक पहुंचे थे…

बात 1960 की है, जब मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के इटावा में कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। रोज करीब 20 किलोमीटर आना-जाना बड़ा टेढ़ा काम था। घर की आर्थिक हालत इतनी ठीक नहीं थी कि वह एक साइकल खरीद पाते, इसलिए वह मन मसोसकर रह जाते थे, लेकिन वक्त बदला।

आत्मकथा (Autobiography) पर आधारित फ्रैंक हुजूर (Frank Huzur) की किताब द सोशलिस्ट (The Socialist) के मुताबिक एक दिन किसी काम से मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) अपने बचपन के दोस्त रामरूप के साथ उजयानी गांव पहुंचे। दोपहर में गांव की बैठक में कुछ लोग ताश खेल रहे थे। मुलायम और रामरूप भी खेलने लग गए, वहीं गांव गिंजा के आलू कारोबारी लाला रामप्रकाश गुप्ता भी इस खेल में शामिल थे। गुप्ता जी ने खेल में शर्त रख दी कि जो भी जीतेगा उसे रॉबिनहुड साइकल दिया जाएगा। मुलायम के लिए गुप्ता की शर्त उनका सपना पूरा करने का जरिया बनी। मुलायम ने बाजी जीती और इसी के साथ रॉबिनहुड साइकल भी।

मुलायम साइकल पर ऐसे सवार हुए कि जब 4 नवंबर 1992 को समाजवादी पार्टी बनी तो उन्होंने पार्टी का चुनाव निशान भी साइकल को ही रखा। इस बारे में सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे उत्तराखंड के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि तीन बार विधायक बनने के बाद भी मुलायम सिंह यादव ने 1977 तक साइकल की सवारी की।

बाद में पार्टी के किसी अन्य नेता ने पैसा इकठ्ठा किया और इनके लिए एक कार खरीदी। उनका कहना है कि साइकल का चिह्न गरीबों, दलितों, किसानों और मजदूर वर्गों को दर्शाता है। जिस तरह से समाज और समाजवादी चलते रहते हैं, उसके दो पहिये खड़े होते हैं, जबकि हैंडल बैलेंस करने के लिए होता है।

Show More

Related Articles

Back to top button