Viral

लहसुन बेचने के लिए महिला ने दिए खतरनाक Poses, किसान संगठनों से पंगा पड़ा तो हटाना पड़ा सरकारी विज्ञापन

सियोल. माल बेचने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर डालते। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें एक महिला को लहसुन की बड़ी सी गांठ के साथ देखा जा सकता है। उसके हाव-भाव के बाद किसान संगठनों ने आपत्ति जताई तो आखिर इस सरकारी विज्ञापन को हटाना पड़ा। ध्यान रहे, कुछ दिन पहले ईरान में मौलवियों ने आईसक्रीम खा रही एक महिला के विज्ञापन पर पाबंदी लगा दी थी। इससे कुछ-कुछ मिलता-जुलता मामला दक्षिण कोरिया से सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कोरिया के होंगसेओंग जिला प्रशासन की तरफ से पहले Youtube पर अपलोड किए गए और फिर कई शहरों के बस टर्मिनल पर दिखाए गए विज्ञापन में एक महिला एक बड़े आकार के लहसुन के साथ थी और उसके साथ एक शख्स भी दिख रहा है। वीडियो में एक महिला लहसुन का मास्क लगाए एक शख्स के साथ दिखती है। इसके बाद लहसुन की क्वाइलिटी बताते हुए महिला ‘वैरी थिक’ और ‘हार्ड’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती है। असल में इस विज्ञापन का मुख्य मकसद लहसुन की क्वालिटी को बताना था, लेकिन यह विवाद की वजह बन गया।

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार विज्ञापन का कई किसान संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। नाराजगी जताने वालों ने कहा कि इस विज्ञापन में एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट को एक सैक्शुअल ऑब्जैक्ट की तरह पेश किया गया है। महिला पर आरोप है कि उसने इस विज्ञापन के जरिये अश्लीलता फैलाई है। मामला बढ़ता देख आखिर इस विज्ञापन को वापस ले लिया गया। सरकार से जुड़े स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस विज्ञापन को यूट्यूब चैनल और दूसरे माध्यमों से हटा लिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button