World

America में ट्रक चला रही Indo-Canadian महिला ने तोड़ा नाका; तलाशी में मिला होश उड़ा देने वाला सामान

न्यूयॉर्क. अमेरिका में सीमा शुल्क विभाग ने एक भारतीय महिला को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कनाडा में रहकर ट्रक ड्राइवरी कर रही यह खूबसूरत हसीना होश उड़ा देने वाले सामान यानि नशे की तस्करी कर रही थी। जब अमेरिका-कनाडा बॉर्डर का नाका तोड़कर भागी तो पीछा करने के बाद तलाशी में उसके पास से 30 किलो कोकीन बरामद की गई है।

आरोपी की पहचान पंजाब मूल की 42 वर्षीय करिश्मा कौर जगरूप के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ वक्त से कनाडा के ओंटारियाे में रह रही है और पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है। बीते दिन वह नशा तस्करी के आरोप में अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग के हत्थे चढ़ गई। अधिकारियों के मुताबिक करिश्मा ट्रक लेकर लगभग एक सप्ताह पहले अमेरिका में दाखिल हुई थी। उसने ओरेगॉन और कैलिफोर्निया के सुपरमार्केट में सामान की डिलीवरी की थी।

अब वापसी में मोंटाना बॉर्डर पर पहुंची तो कनाडा में एंटर करने से पहले सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने उसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो सिग्नल को दरकिनार करके वह ट्रक को लेकर आउटबाउंड बूथ से आगे बढ़ गई। इसके बाद इन अधिकारियों ने ट्रक का पीछा किया और थोड़ा आगे जाकर उसे रुकवा ही लिया। तलाशी लेने पर तरबूजों से भरे ट्रक में प्लास्टिक के एक बैग से करीब 30 किलो कोकीन बरामद की गई। इसके चलते सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

Show More

Related Articles

Back to top button