IndiaLatest NewsPoliticsUncategorizedUttar Pradesh

पुलिस ने एक्शन नहीं लिया तो खुद कानून हाथ में ले लिया MLA ने; BJP उम्मीदवार के पति पर थाने में बरसाए लात-घूंसे

अमेठी. उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया के बीच अमेठी से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां मारपीट के खिलाफ थाने के बाहर धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के एक विधायक (Samajwadi Party MLA) ने खुद ही कानून हाथ में ले लिया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला प्रत्याशी के पति को थाने में ही बुरी तरह पीट डाला। खूब लात-घूंसे बरसाए। इस मामले में विधायक की मानें तो स्थानीय पुलिस की नाकामी भी खुलकर सामने आ रही है, क्योंकि वक्त रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो शायद विधायक को धरने पर नहीं बैठना पड़ता। अब दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

दरअसल, अमेठी जिले में गुरुवार को स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। इससे पहले ही यहां राजनेताओं में मारपीट तक की नौबत आ गई। मंगलवार रात 8 बजे गौरीगंज कोतवाली के बाहर धरने पर बैठे गौरीगंज के समाजवादी पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि उनके ममेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति को भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह के समर्थकों ने पीट दिया। पुलिस इस संबंध में कार्रवाई नहीं कर रही है।

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह जैसे भाजपा प्रत्याशी रश्मि के पति दीपक थाने पहुंचकर गाड़ी से उतरे, तभी धरने पर बैठे सपा विधायक बाहर आए। उन्होंने दीपक पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। पुलिसकर्मी विधायक को रोकते रहे, मगर विधायक ने दीपक को पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारने लगे। इसके बाद विधायक और भाजपा के समर्थकों में मारपीट होने लगी। करीब 20 मिनट की मारपीट के बाद पुलिस दोनों गुटों को छुड़ा सकी। इसके बाद थाने में सपा और भाजपा के सैकड़ों समर्थक पहुंचे गए। स्थिति बिगड़ते देख कई और थानों की पुलिस वहां बुला ली गई और दीपक सिंह को किसी तरह बचाकर कोतवाली के अंदर लाया गया। कप्तान डॉ. इलामारन जी कई थानों की पुलिस के साथ गौरीगंज कोतवाली पहुंचे। बाहर कुछ सपा कार्यकर्ताओं को भी मारा पीटा गया है। दोनों पक्ष मुकदमे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं फिलहाल स्थिति बेहद तनावपूर्ण है।

Show More

Related Articles

Back to top button