World

…और जब एयरपोर्ट पर उतरवा दी गई पैसेंजर की पैंट; यह घटिया हरकत रही जिम्मेदार

लोग लग्जरी फील करने और वक्त बचाने के लिए जहाज से सफर करते हैं, लेकिन कई बार यही चाहत मुसीबत का कारण भी बन जाती है। गलती किसी और की नहीं होती, बल्कि कहीं न कहीं ऐसे पैसेंजर्स खुद ही अपनी हालत के लिए जिम्मेदार होते हैं। कभी कोई ढंग के कपड़े नहीं पहनता तो उसे वापस लौटा दिया जाता है। कभी किसी न किसी और वजह से फ्लाइट पैसेंजर्स को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। कानूनी कार्रवाई भी झेलनी पड़ जाती है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एयरपोर्ट की ऑथोरिटी ने एक पैसेेंजर की पैंट उतरवा दी। वजह यहां भी कुछ कम नहीं है। आइए जानें, ऐसा क्या हुआ…

घटना 26 अप्रैल को अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट पर घटी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गई जानकारी के माध्यम से अमेरिकी परिवहन सुरक्षा प्रशासन (TAS) की तरफ से बताया गया है कि मियामी एयरपोर्ट पर 26 अप्रैल को फ्लाइट लैंड करने के बाद बाहर निकल रहे एक शख्स की पैंट में कुछ अजीब सी हरकत हो रही थी।

शक होने पर उसकी पैंट उतरवाई गई तो उसमें एक थैली से छोटे-छोटे सफेद रंग के दो सांप निकले। ऑथोरिटी ने साफ किया कि इंटरनैशनल एयरपोर्ट के चैक प्वाइंट पर सांपों के साथ पकड़े गए उस शख्स को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद किए गए सांपों को भी फ्लोरिडा के वन्यजीवन संरक्षण आयोग को सौंप दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button