AgricultureLatest NewsViral

कार में छिपा था 15 Feet का King Cobra; देखते ही मालिक के हुए होश फाख्ता, जानें क्या हुआ फिर

सांप का जिक्र भी सुनने को मिल जाए तो अच्छे-अच्छे दिलवाले कांपने लग जाते हैं, लेकिन सोचो अगर दुनिया का सबसे खतरनाक सांप (World’s most dangerous snake) किंग कोबरा (King cobra) आपकी आंखों के सामने उस वक्त आ जाए, जब आप कार लेकर कहीं निकलने के लिए एकदम तैयार हैं तो क्या हो? हाल ही में ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें में बताया गया है कि 15 फीट लंबा भारी-भरकम किंग कोबरा (King cobra) सांप कार के नीचे छिपा हुआ था। वहां से उसे एक स्नेक कैचर ने पकड़ा है।

बता दें कि इंडियन फॉरैस्ट सर्विसेज के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति दुनिया के सबसे खतरनाक सांप (World’s most dangerous snake) किंग कोबरा (King cobra) को एक डंडे की मदद से पकड़ने की कोशिश करता दिख रहा है। सांप बेहद लंबा और खतरनाक है। एकदम अजगर जैसा दिखाई दे रहा है। सांप बार-बार उस व्यक्ति को डसने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कड़ी मेहनत और चालाकी से इस शख्स ने सांप की पूंछ पकड़ ली। नतीजा यह हुआ कि थक-हारकर सांप एक कपड़े के अंदर घुस जाता है। फिर उसे पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाता है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने लिखा है, ‘किंग कोबरा फूड चेन में बेहद जरूरी होते हैं और वो प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में भी काम आते हैं। इस वीडियो में करीब 15 फीट लंबा एक किंग कोबरा दिख रहा है, जिसे रैस्क्यू किया जा रहा है। इसके बाद इसे जंगल में छोड़ दिया जाता है। रैस्क्यू ऑपरेशन को प्रशिक्षित लोगों ने किया है, जिन्हें सांप पकड़ना आता है। कृपया सांप को पकड़ने की कोशिश ना करें। बारिश के दौरान ये किसी भी जगह पर मौजूद हो सकते हैं’। 4 मई को ट्वीट किए गए इस वीडियो को अब तक 33 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर कमैंट्स की भरमार लगी हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button