PunjabReligion

भगवान श्री परशुराम जयंती पर फिरोजपुर छावनी में 9 मई को निकाली जाएगी शोभायात्रा; 10 मई को हवन से होगी जगत कल्याण की कामना

फिरोजपुर : सनातन धर्म हिंदू अवलम्बियों की तरफ से देश-दुनिया के साथ-साथ भारत-पाकिस्तान की सरहद की निगेहबानी कर रहे पंजाब के प्रमुख नगर फिरोजपुर छावनी में भगवान श्री हरि विष्णु के छठे अवतार श्री परशुराम का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर 9 मई को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके उपरांत प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा। साथ ही हवन में आहूति देकर जगत के कल्याण की कामना की जाएगी।

ऐसे रहेगा फिरोजपुर छापनी में कार्यक्रम

इस बारे में फिरोजपुर छावनी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय जोशी ने बताया कि अक्षय तृतीया की पूर्वसंध्या पर 9 मई को शाम 4 बजे फिरोजपुर छावनी की श्री ब्राहमण सभा के तत्वावधान में क्षेत्र की अनेक प्रतिष्ठित धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से फिरोजपुर छावनी के राम बाग रोड स्थित श्री संस्कृत पाठशाला (बालवाड़ी पब्लिक स्कूल) से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा के विश्राम के बाद प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद विशेष पावन पर्व अक्षय तृतीया पर 10 मई को सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर हवन में आहूतियां देकर जगत के कल्याण की कामना की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के तमाम धर्माअवलम्बियों को सपरिवार इस पावन पर्व का साक्षी बनने की अपील की है।

ये है अक्षय तृतीया का धार्मिक महत्व

बता दें कि हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के त्योहार का विशेष महत्व है। यह त्योहार हर साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है। इस दिन विवाह, गृहप्रवेश और चीजों की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है। जहां तक इस तिथि के महत्व की बता है, इस दिन कई पौराणिक घटनाएं घटित हुई थी। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार त्रेता युग का आरंभ इसी तिथि से हुआ था। संसार से पापाचारियों के विनाश के लिए भगवान विष्णु ने इसी दिन भगवान परशुराम जी के रूप में इसी दिन छठा अवतार लिया था। इसी तिथि पर भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर को अक्षय पात्र दिया था। इतना ही नहीं, इसी तिथि पर पापनाशिनी मां गंगा का भी धरती पर अवतरण हुआ था। इस बार अक्षय तृतीया ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से शुक्रवार 10 मई को पड़ रही है। इस अवसर पर हर साल की तरह हर तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button