Uttar Pradesh

8 महीने की गर्भवती बीवी का गला काटकर युवक ने ससुराल में कर दिया फोन, फिर खुद ही जा पहुंचा थाने

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार रात को एक महिला की हत्या कर दी गई। यह कांड किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने पति ने किया है। बताया जा रहा है कि 8 महीने की गर्भवती बीवी का गला काटने के बाद उसने खुद ही ससुराल में फोन कर दिया और फिर खुद ही पुलिस थाने में जा पहुंचा। पुलिस ने उसके साथ परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ भी दहेजहत्या का केस दर्ज करके आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

मामला गाजियाबाद जिले के गांव मोरटी का है। टीला मोड़ थाने क्षेत्र के लक्ष्मी गार्डन में रहने वाले डेयरी संचालक रमेश पाल ने बताया कि उन्होंने 10 जुलाई 2016 को अपनी बेटी तन्नू का विवाह नंदग्राम थाने के क्षेत्र में आते गांव मोरटी निवासी अंकित पाल के साथ किया था। अंकित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। तन्नू को शादी के बाद से ही ससुराल वाले 10 लाख रुपए और स्कॉर्पियो की मांग को लेकर परेशान करने लग गए थे। एक बेटी के जन्म के बाद और ज्यादा तंग करना शुरू कर दिया। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। तन्नू फिलहाल 8 महीने की गर्भवती थी। 13 अगस्त को बेटा शगुन लेकर उसके ससुराल गया था। उस दौरान तन्नू ने भाई को ससुराल वालों की ज्यादती का जिक्र करते हुए पिता रमेश को भेजने की बात कही थी, लेकिन परिवार ने सोचा कि शायद धीरे-धीरे हालात ठीक हो जाएंगे।

8 महीने की गर्भवती बीवी का गला काटकर युवक ने ससुराल में कर दिया फोन, फिर खुद ही जा पहुंचा थाने

इसके एक दिन बाद ही रविवार रात को अंकित पाल ने घर वालों के साथ मिलकर तन्नू का कत्ल कर दिया। बकौल, रमेश सोमवार तड़के करीब पौने 4 बजे दामाद अंकित ने खुद ही मेरे छोटे भाई को फोन करके तन्नू की हत्या कर दिए जाने के बारे में जानकारी दी। इसके बाद वो लोग बेटी के ससुराल पहुंचे। दूसरी ओर इस वारदात के बाद अंकित ने खुद ही नंदग्राम थाने में जाकर सरैंडर कर दिया, वहीं पुलिस जब मौका देखने पहुंची तो वहां मायके वाले हंगामे पर उतारू थे। इसकी पुष्टि करते हुए नंदग्राम के थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि इलाके के गांव मोरटी में एक युवक ने अपनी 8 महीने की गर्भवती पत्नी की गर्दन काटकर हत्या कर दी। उसे गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उसके मायके वालों की शिकायत पर आरोपी पति अंकित, जेठ-जेठानी और ननद-ननदोई के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button