Latest NewsUttarakhand

UK में 600 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप; 9 लोगों की मौत, भारी बारिश के बाद धंसी सड़क बनी जानलेवा

पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक जीप अचानक बेकाबू होकर 600 मीटर गहराई में जा गिरी और नदी तक जा पहुंची। स्थानीय लोग हादसे के बाद के हालात संभालने में लगे हैं, वहीं राहगीरों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है। स्थानीय विधायक ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही मुख्यमंत्री से उपयुक्त सहायता की मांग की बात कही है।

यह दर्दनाक घटना उस वक्त घटी, जब बागेश्वर के सामा से कुछ लोग पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लॉक में स्थित होकरा मंदिर जा रहे थे। 10 लोगों को लेकर सड़क पर दौड़ रही जीप अचानक पलटे खाती हुई लगभग 600 मीटर गहराई पर रामगंगा नदी में जा गिरी। पास से गुजर रहे दूसरे वाहनों के चालकों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तो नाचनी थाने से पुलिस, तेजम से राजस्व और आपदा राहत बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए। शुरुआती तौर पर इस हादसे में जीप में सवार कुल 10 में से 9 लोगों की मौत की जानकारी है।

उधर, बताया जा रहा है कि यह अति दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में है। खोयम के प्रधान हीरा सिंह मेहता का कहना है बीती रात भारी वर्षा हुई। इसके चलते सड़क पर नाला बहने लगा और सड़क धंस गई। सड़क जानलेवा हो गई है। जहां सड़क धंसी है, उसी स्थान पर इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है। सभी ग्रामीण रैस्क्यू कर रहे हैं। एक जीप करीब 600 मीटर से अधिक गहरी खाई से गिरते हुए नदी तक जा पहुंची, जबकि लोगों के शव खाई के बीच नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ही विधायक हरीश धामी ने इस भयानक दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों से बात की है। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल होकरा पहुंच कर रैस्क्यू तेज करने को कहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के संबंध में वह मुख्यमंत्री से बात करके मृतक के परिवार जनों को उचित मुआवजा देने की मांग करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button