EntertainmentIndiaLatest NewsPoliticsPunjabViralWorld

Britain के भारतवंशी PM ऋषि सुनक को इस अपराध में हुआ 10 हजार का जुर्माना; 40 साल पहले इंदिरा गांधी का भी कटा था चालान

नई दिल्ली. हाल ही में ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को बीते दिन अपराध की सजा भुगतनी पड़ी। हालांकि अपराध कोई बहुत ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन आदमी की औकात के हिसाब से देखा जाए तो यह छोटा भी नहीं था। बताया जा रहा है कि सीटबैल्ट नहीं लगाने के कारण ऋषि को 100 पाउंड (भारतीय करंसी में 10 हजार रुपए) का जुर्माना किया गया है। हालांकि इससे पहले ऋषि सुनक इसके लिए माफी भी मांग चुके हैं। दूसरी ओर यह बात भी उल्लेखनीय है कि ऋषि के साथ ऐसा पहली बार भी नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमण काल के चलते लॉकडाउन में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी पत्नी के साथ पार्टी के दौरान भी उन पर कार्रवाई हो चुकी है। उधर, थोड़ा इतिहास में झांकें तो आज से 40 साल पहले भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी ट्रैफिक रूल तोड़ने पर जुर्माना भुगतना पड़ा था।

ये है पूरा मामला: न गाड़ी ड्राइव कर रहे थे तो न फ्रंट सीट पर थे ऋषि

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद लंकाशायर पुलिस ने एक्शन लेते हुए ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के आरोप में 100 पाउंड का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई की जानकारी ब्रिटेन लंकाशायर पुलिस ने ट्वीट के जरिये सांझा की है। हालांकि इसमें सुनक का नाम नहीं लिखा गया है। पुलिस ने लिखा है, ‘सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लंकाशायर में एक चलती कार में सीट बैल्ट नहीं लगाने पर शुक्रवार 20 जनवरी को लंदन के 42 साल के एक व्यक्ति पर जुर्माना लगाया गया है। खास बात यह भी है कि सुनक खुद गाड़ी ड्राइव नहीं कर रहे थे। ना ही वह कार की फ्रंट सीट पर बैठे थे। वह पीछे पैसेंजर सीट पर बैठे थे। कार जब चल रही थी तब वह सोशल मीडिया के लिए एक वीडियो बना रहे थे। उनका यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मामला सामने आने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘सुनक ने पूरी तरह से अपनी गलती मान कर माफी मांग ली है। वह जुर्माना देने के लिए तैयार हैं।’ उधर, ब्रिटेन में कानून की बात करें तो साफ है कि अगर कोई पैसेंजर सीट बैल्ट नहीं पहनता तो उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगता है। अगर मामला कोर्ट में जाता है तो उस पर 50 हजार हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

सुनक के साथ ढाई पहले भी हो चुका ऐसा

उल्लेखनीय है कि यह दूसरी बार है, जब ब्रिटेन की सत्ता में रहते हुए भारतवंशी ऋषि सुनक पर जुर्माना लगाया गया है। जून 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी पत्नी कैरी के साथ पार्टी करने पर भी उन पर पैनल्टी लगी थी। उस समय सुनक नियम तोड़ते हुए डाउनिंग स्ट्रीट में एक बर्थ डे पार्टी में शामिल हुए थे।

Shabda Chakra News, शब्द चक्र न्यूज, Breaking News, ताजा खबरें, Latest Hindi News, हिंदी समाचार, World Latest Updates, India News Updates, CommonManIssue, Off Beat News, Khabren Zara Hatke, Britain Prime Minister Rishi Sunak traffic fine, Lancashire Police PM Sunak, Rishi Sunak, Corona Lockdown, Boris Johnson, Rishi Sunak, Traffic fine, UK Chancellor, traffic violation, History, Action Against Prime Minister, Former Indian PM Indira Gandhi, First IPS Kiran Bedi
1975 में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के बाद देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ नाश्ता करतीं पहली महिला आईपीएस किरण बेदी। (किरण ने यह फोटो 19 नवंबर 2020 को पोस्ट की थी)

एक किस्सा प्रसिद्ध आईपीएस किरण बेदी का

उधर, देखने वाली बात यह भी है कि अपराध तो अपराध होता है। इसके लिए नियम सिर्फ पश्चिम के देशों में ही कड़े नहीं हैं, भारत में ऐसा हो चुका है। बात 1982 की है, जब देश की पहली महिला IPS ऑफिसर किरण बेदी दिल्ली में DCP ट्रैफिक थी। उस समय एशियाई खेल शुरू होने वाले थे। तभी कनॉट प्लेस के ऑउटर सर्कल के पास मिंटो ब्रिज एरिया में इंदिरा गांधी की कार आई। कार का ड्राइवर इसे नियमों से हटकर पार्क कर रहा था। किरण बेदी के स्टाफ ने ड्राइवर को गाड़ी हटाने को कहा और जब वह नहीं माना तो ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से कार को हटवा दिया। साथ ही कार का चालान भी कर दिया गया। हालांकि, इसके बाद किरण बेदी का तबादला करके उन्हें VIP सिक्योरिटी का इंचार्ज बना दिया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button