AgricultureHimachal PradeshIndiaKnowledgeLatest News

चंबा में 2 दिन से हो रही बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानी, 15 सड़कों पर आना-जाना पूरी तरह बंद

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

सर्दी के मौसम में लगता है कि हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों का सफेद चादर उतारने का मन ही नहीं कर रहा। प्रदेश के तमाम ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है, वहीं चंबा जिले में भी 2 दिन से भारी बर्फबारी हुई है और इसने आम जन की परेशानियों को बढ़ाने का काम किया है। आलम यह है कि एक ओर तापमान में भारी गिरावट के चलते रोजमर्रा के काम तो प्रभावित हो ही रहे हैं, दूसरी ओर जिले की 15 सड़कों पर बर्फ जमी होने की वजह से वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह से ठप हो चुका है।

दरअसल, गुरुवार देर शाम मौसम ने एकाएक करवट बदली। इसके बाद गुरुवार रातभर बर्फ गिरी, वहीं यह दौर शुक्रवार को पूरा दिन और पूरी रात जारी रहने के बाद शनिवार को भी लगातार जारी है। दोनों ही दिन जनजातीय उपमंडल पांगी और भरमौर सहित चुराह, सलूणी और डलहौजी आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। इसी के साथ निचले क्षेत्रों में भारी वर्षा का दौर जारी रहा।

वर्षा और बर्फबारी का दौर जारी रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के कारण पांगी घाटी का संपर्क टूट गया है। जम्मू-कश्मीर के तियारी क्षेत्र में डेढ़ फीट के करीब बर्फबारी की वजह से भी इलाका बाकी दुनिया से कट गया है। केलंग की ओर से भी बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई है। पांगी मुख्यालय किलाड़ में 6 इंच से करीब तो ऊपरी क्षेत्रों में 10 इंच तक बर्फबारी हुई है। जिला मुख्यालय चंबा में भी भारी वर्षा के कारण लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि बदले मौसम के बाद शुक्रवार को 25 रास्तों पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने 11 मार्गों को बहाल कर दिया। इसी के साथ और बर्फबारी के बाद फिर से 15 रास्ते अभी तक बंद पड़े हैं। इसका असर बिजली की आपूर्ति पर भी पड़ रहा है। विद्युत उपमंडल तीसा के तहत तीन ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं, भरमौर में एक पेयजल योजना भी प्रभावित हुई है।

उधर, भारी बर्फबारी और बारिश के चलते प्रशासन ने लोगों से अपील है कि जब तक जरूरी न हो, घरों से बाहर न निकलें। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के दौरान हिमस्खलन का खतरा बना रहता है, इसलिए सावधान रहें। निचले क्षेत्रों में भी पहाड़ी से पत्थर गिरने की संभावना रहती है। साथ ही उपायुक्त दुनीचंद राणा (DC DC Rana) ने सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button