KnowledgePunjab

PSEB ने 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी की, कोविड प्रोटोकॉल के बीच इस दिन से शुरू होंगे Exams

PSEB Exam Schedule, मोहाली. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सालाना प्री-वोकेशनल, वोकेशनल और एनएसक्यूएफ प्रैक्टिकल विषयों की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 13 से 29 जनवरी के बीच होंगी। बोर्ड ने इसकी डेटशीट तैयार कर स्कूलों को भेज दी है। इसके अलावा छात्र बोर्ड की वैबसाइट www.pseb.ac.in से भी डेटशीट प्राप्त कर सकते हैं।

प्रिंसिपल छात्रों को डेटशीट नोट करा देंगे

पीएसईबी ने अपने आदेशों में स्पष्ट रूप से कहा है कि परीक्षा में सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए कोविड दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिया गया है कि वो छात्रों की डेटशीट नोट कर लें, ताकि किसी भी छात्र की परीक्षा न छूटे. याद रहे कि इससे पहले पीएसईबी 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के वार्षिक पेपर की डेटशीट जारी कर चुका है।

करीब 7 लाख छात्र परीक्षा देंगे

हर साल 7 लाख से अधिक छात्र पीएसईबी कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देते हैं। इस बार भी आंकड़ा यही रहेगा। परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्र बोर्ड द्वारा ही बनाए गए हैं। इसके अलावा सेंटर में छात्रों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन वर्जित है। यहां तक ​​कि शिक्षक भी फोन का जवाब नहीं दे पाते।

छात्रों की मदद के लिए कंट्रोल रूम

पीएसईबी द्वारा छात्रों की मदद के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जहां छात्र अपनी समस्याओं के बारे में ऑनलाइन और फोन से संपर्क कर सकते हैं। इनसे फोन पर संपर्क करने के लिए 5227136 पर संपर्क करना होगा। इसके अलावा 5227137 और 138 पर भी संपर्क किया जा सकता है। Examrsc@pseb.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button