HaryanaIndiaLatest News

पैदा होते ही रात के अंधेरे में मरने के लिए सुनसान जगह फैंक दिया नवजात लड़की को; ग्रामीणों की सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि ने पहुंचाया अस्पताल

सुलखनी (हिसार). हिसार जिले के गांव लितानी में रविवार को एक नवजात कन्या बेहद चिंताजनक हालत में मिली है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि और अन्य ग्रामीणों ने उसे तुरंत बरवाला अस्पताल में पहुंचाया। साथ ही पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौका मुआयना करने और लितानी के ग्रामीणों के बयान दर्ज करके उनके आधार पर अज्ञात के खिलाफ भ्रूणहत्या की धारा में आपराधिक केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

लितानी के सरपंच प्रतिनिधि बलवान पुत्र रामस्वरूप ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे जब लोग सैर और रोजमर्रा के दूसरे कामों के लिए घरों से निकले तो गांव के बाहर पशुओं के अस्पताल के पास खाली पड़ी पंचायती जमीन में एक नवजात शिशु के सिसकने की आवाज सुनी। पास जाकर देखा तो पता चला कि समाज के किसी दुश्मन ने एक नवजात कन्या को मरने के लिए यहां झाड़ियों में फैंक दिया। ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि बलवान को सूचित किया तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत एंबुलैंस को कॉल करके नवजात शिशु को बरवाला स्थित नागरिक अस्पताल भिजवाया। बलवान की पत्नी कमल के अलावा गांव से बहु उद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी (MPHW) डॉ. कुलबीर और मोना पत्नी बलजीत नामक एक महिला भी नवजात शिशु के साथ अस्पताल गई।

उधर, इस संबंध में पुलिस को भी सूचित किया गया। उकलाना की नई अनाज मंडी स्थित पुलिस चौकी के इंचार्ज ASI बिजेन्द्र ने अपनी टीम के साथ मौके का मुआयना किया और सरपंच प्रतिनिधि समेत दूसरे ग्रामीणों के बयान लिए। इस आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 315 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button