AgricultureHimachal PradeshIndiaKnowledgeLatest NewsPoliticsScience And TechnologySports

सरकारी नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए MLA ने मांगा अफसरों का साथ

डीसी डीसी राणा ने कहा-योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है जिला प्रशासन

चंबा (राजेन्द्र ठाकुर). चंबा सदर के कॉन्ग्रेस विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि सभी अधिकारी विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की जानकारी एवं लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाने के लिए समर्पित भाव रखें। इस बैठक में चंबा के डीसी डीसी राणा ने विधायक नीरज नैयर का स्वागत किया और क्षेत्र की विकास योजनाओं की प्रगति का ब्यौरा उनके समक्ष रखते हुए कहा कि जिला प्रशासन प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।

दरअसल, 10 साल के इंतजार के बाद चंबा हलके से विधायक बने वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेता नीरज नैय्यर ने मंगलवार को पहली बार ज़िले के अधिकारियों के साथ सीधा संवाद किया। चंबा जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में एक बैठक में विधायक के साथ डीसी राणा के अलावा, एडीएम अमित मेहरा, एएसपी विनोद कुमार, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक ने हलके के विकास कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की प्रगति एवं कार्यान्वयन के बारे में प्रैजैंटेशन दी गईl विधायक ने लंबित कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिएl साथ ही इस बैठक में विधायक ने कहा कि सरकार आमजन को लाभान्वित करने एवं उनके सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित कर रही हैं। इन योजनाओं के लाभ लक्षित वर्गों तक पहुंचाना प्रशासन एवं सभी संबंधित विभागों का दायित्व है। ये भी जरूरी है कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वयं इन योजनाओं की पूरी जानकारी हो और वे इन्हें लेकर लोगों को जागरूक करें।

 

उधर, इस बैठक में उपायुक्त डीसी राणा ने क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का ब्यौरा विधायक के समक्ष रखा। लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, आयुष विभाग, पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, पशुपालन विभाग, नगर परिषद सहित अन्य विभागों द्वारा जारी विकासात्मक गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button