Himachal Pradeshहिंदी खबरें

गर्वनमैंट कॉलेज चम्बा के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक गतिविधियों से मोहा मन

राजकीय महाविद्यालय तीसा के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफैसर भुवन विज बतौर मुख्यातिथि हुए उपस्थित

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

राजकीय महाविद्यालय चम्बा में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह भाग-1 धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में  राजकीय महाविद्यालय तीसा के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफैसर भुवन विज मुख्यातिथि तो शारीरिक शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त सह-आचार्य सुनीता महाजन सुनीता महाजन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यातिथि ने खेलकूद व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। विद्यार्थियों से जीवन में अनुशासन अपनाए रखने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रनिर्माण में आपको अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए, क्योंकि आप अपने राष्ट्र के कर्णधार हैं।

कार्यक्रम में सबसे पहले प्राचार्य डॉ. विद्या सागर शर्मा ने अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया, जिनमें तेलका महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. उपेन्द्र गुप्ता, अभिभावक अध्यापक संघ के अध्यक्ष जसवंत सिंह और अन्य शामिल थे। राष्ट्रीय गीत और दीप प्रज्ज्वलन के बाद प्राचार्य डॉ. विद्या सागर शर्मा ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना की और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी। इनमें गिद्दा, भंगड़ा और अन्य प्रस्तुतियों से विद्याथियों ने यहां उपस्थित स्टाफ, अभिभावकों और अन्य अतिथियों का मन मोह लिया। इसके बाद मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि को शॉल और पहनाकर सम्मानित किया गया। अंत में प्रोफैसर पीसीआर नेगी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्रोफैसर अविनाश, डॉ. संतोष और प्रोफैसर प्रशांत ने किया। इसके अलावा प्रोफैसर राकेश राठौर, परविंद्र कुमार, संजीव विजय कुमार, सचिन ठाकुर, सचिन भारद्वाज, पूर्णिमा, सचिन मेहरा, नीरज, संघर्ष सैनी, निशा देवी, नीता राम, पंकज, नवनीत, संतोष देवी, मणि राज, सुमित, शिवानी, सचिन खारपा, गौरव, अमिता, अंकिता, अंजना, सचिन ठाकुर, डॉ. शैली महाजन, डॉ. तेज सिंह, चमन सिंह, वीरेंद्र सिंह, जय श्री, पूनम, डॉ. सुनील और महाविद्यालय के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button