IndiaKnowledgeLatest NewsPunjabReligion

Friend Helping Hand ने 40 विधवाओं को बांटा राशन, सर्दी से बचने के लिए गर्म कम्बल भी दिए

मनीष रोहिल्ला/फिरोजपुर छावनी

सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली फिरोजपुर छावनी की समाजसेवी संस्था फ्रैंड हैल्पिंग हैंड की तरफ से रविवार को जरूरतमंद विधवाओं को राशन वितरण किया गया। इस दौरान 40 महिलाओं को न सिर्फ राशन मुहैया करवाया गया, बल्कि सर्दी से बचने के लिए गर्म कम्बल भी दिए गए। संस्था के इस सराहनीय कदम की इलाके में खूब सराहना हो रही है कि कोई तो है, जो जरूरतमंद लोगों की चिंता करता है।

संस्था की तरफ से आज सिद्धपीठ शीतला माता मंदिर में आयोजित यह 65वां राशन वितरण समारोह था। इस मौके पर एसएस चड्‌ढा, बॉबी वढेरा, मनीष रोहिल्ला, राकेश तेजी, बलराम, शक्ति मैहता और पवन के अलावा संस्था के पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे। इस सराहनीय कार्य में मंदिर कमेटी की तरफ से भी पूरा सहयोग रहा।

बता दें कि समाजसेवी संस्था फ्रैंड हैल्पिंग हैंड के सभी सदस्य बरसों से लोक भलाई के कार्यों में निष्काम भाव से सेवा करती आ रहे हैं। संस्था की तरफ से हर महीने जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरण करने के अलावा मैडिकल कैंप लगाकर उनका चैकअप कर फ्री दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती हैं। संस्था की ओर से हर माह के दूसरे रविवार को सिद्धपीठ शीतला माता मंदिर में राशन वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज भी जरूरतमंदों की सेवा में एक और कदम बढ़ाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button