IndiaKnowledgeLatest NewsPunjab

समाजसेवी राजेश वढ़ेरा की लाडली शिवांशी की याद में प्राइमरी स्कूल में हॉल का निर्माण कराएगा वढ़ेरा परिवार; पहली पुण्यस्मृति पर रखा नींवपत्थर

मनीष रोहिल्ला/फिरोजपुर

फिरोजपुर सिटी में समाजसेवी राजेश वढ़ेरा के परिवार ने उनकी सुपुत्री शिवांशी की याद में विद्या के मंदिर में एक हॉल का निर्माण करवाने का फैसला लिया है। आज शिवांगी वढ़ेरा की पहली पुण्यस्मृति के मौके पर वढ़ेरा परिवार ने शहर में रेलवे ब्रिज के पास स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में हॉल का नींवपत्थर रखा। इस दौरान समस्त वढ़ेरा परिवार के अलावा, स्कूल का स्टाफ और इलाके के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने भी बेटी शिवांगी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

बता दें कि राजेश वढ़ेरा फिरोजपुर के बहुत बड़े समाजसेवी हैं। वह इलाके की कई संस्थाओं के साथ जुड़े हुए हैं और निजी तौर पर भी समाज की भलाई के कामों में वह हमेशा अग्रणी रहते हैं। पिछले वर्ष उनकी लाडली शिवांशी का आकस्मिक निधन हो गया था। शनिवार को शिवांशी की पहली पुण्यतिथि थी। इस मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमें समस्त वढ़ेरा परिवार ने अश्रुपूरित नयनों से शिवांशी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

शिवांशी की पावन स्मृति में वढ़ेरा परिवार ने विद्या के मंदिर में एक हॉल का निर्माण करवाने का निर्णय करते हुए शहर में रेलवे ब्रिज के पास स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में हॉल का नींवपत्थर रखा है। इस मौके पर राजेश वढ़ेरा, उनकी माता जी एवं शिवांशी की दादी जी श्रीमती कमलेश रानी वढ़ेरा, श्रीमती शिखा वढ़ेरा और समस्त परिवार के अलावा इलाके की अन्य समाजसेवी हस्तियां भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल रहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button