Himachal PradeshIndiaKnowledgeLatest NewsScience And Technology

चंबा में बादल फटा, 5 जगह बाढ़ और भूस्खलन के बीच 2 लोगों की मौत-125 सुरक्षित निकाले गए; ऐसे थे Mega Mock Exercise के दौरान के हालात

  • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्य स्तरीय मैगा मॉक एक्सरसाइज, परखी बाढ़ और भूस्खलन के हालात से निपटने की तैयारी
  • स्टेट एमरजैंसी ऑपरेशन सैंटर शिमला से सुबह 9 बजे ट्रिगर दबाकर दी गई आपदा के बारे में सूचना, एनएसएस, एनसीसी, रैडक्रॉस सोसायटी और आपदा मित्रों ने तुरंत संभाले हालात
  • स्वास्थ्य विभाग की 5 टीमें घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार के लिए भेजी गई, स्टेजिंग एरिया में भोजन, पेयजल और शौचालय आदि की व्यवस्था की

चम्बा (राजेन्द्र ठाकुर). हिमाचल प्रदेश के चंबा में शुक्रवार को बादल फटने से पांच जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई। हालांकि विभिन्न जगह रैस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए प्रशासनिक टीमों ने बाढ़ में फंसे 125 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन इस दौरान जिले में 2 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा भटालवां घार में 5 लोग घायल हैं। साल खड्ड पक्का टाला के नजदीक भगोत में 8 लोग बाढ़ में फंसे हैं। माई का बाग में भूस्खलन की घटना में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं, वहीं मैहला घार में एक घर के क्षतिग्रस्त हो जाने से 6 लोग घायल हो गए। इसी तरह मरेड़ी सिल्लाघ्राट सड़क पर कलयूणी घार में भी 3 लोगों को चोटें आई हैं। माई का बाग में पांच घर क्षतिग्रस्त हो जाने की भी जानकारी है। उधर, उपायुक्त अपूर्व देवगन ने स्टेजिंग एरिया पर जाकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।

शुक्रवार सुबह चंबा में कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले। मिली जानकारी के अनुसार यह एक मैगा मॉक एक्सरसाइज का हिस्सा था। इस बारे में चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि सुबह 9 बजे अचानक से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्य स्तरीय मैगा मॉक एक्सरसाइज को लेकर उपायुक्त एवं रिस्पॉन्सिबल अधिकारी अपूर्व देवगन की अगुवाई में ज़िले में पांच विभिन्न स्थानों पर भारी बाढ़ और भूस्खलन के आधार पर मैगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। स्टेट एमरजैंसी ऑपरेशन सैंटर शिमला द्वारा सुबह 9 बजे ट्रिगर दबाकर आपदा के बारे में सूचना दी गई कि बादल फटने की घटनाओं से चंबा के 5 विभिन्न स्थानों पर भारी बाढ़ और भूस्खलन के हालात हैं। इस घटना में साल खड्ड पक्का टाला के नजदीक भगोत, माई का बाग, भटालवां घार, मरेड़ी सिल्लाघ्राट सड़क पर कलयूणी घार और मैहला घार में लोग फंसे हुए दर्शाए गए। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी हितधारक विभागों द्वारा गठित टीमों ने  स्टेजिंग एरिया पुलिस मैदान बारगाह में इंसीडैंट कमांडर एडीएम अमित मैहरा की अगुवाई में राहत एवं बचाव कार्य से संबंधित प्रक्रिया का संचालन किया। स्टेजिंग एरिया बारगाह से सीआईएसफ, होमगार्ड व पुलिस की टीम को पांच हिस्सों में बांटा गया और उन्हें घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टेजिगं एरिया पर अस्थाई तौर पर  अस्पताल भी संचालित गया, जिसमें घायलों को दाखिल कर  प्राथमिक उपचार किया गया। घटनास्थल पर एनएसएस, एनसीसी, रैडक्रॉस सोसायटी और आपदा मित्रों ने भी राहत एवं बचाव कार्य में अपना योगदान दिया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की 5 टीमों को भी घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। स्टेजिंग एरिया में घटना प्रभावितों के लिए भोजन और पेयजल व शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की गई। मॉक एक्सरसाइज की प्रक्रिया सैन्य और अर्धसैनिक बलों के पर्यवेक्षक की निगरानी में हुई।

मैगा मॉक एक्सरसाइज में साल खड्ड पक्का टाला के नजदीक भगोत में 8 लोग घटनास्थल पर फंसे हुए दर्शाए गए और 15 सुरक्षित निकाला गया दर्शाया गया। भटालवां घार में 5 लोगों को घायल दर्शाया गया, जबकि माई का बाग में 5 लोग घायल, 110 लोगों को सुरक्षित निकाला गया औ पांच घर क्षतिग्रस्त और 2 लोगों की मौत दिखाई गई। इसी तरह मैहला घार में 6 लोग घायल व एक घर क्षतिग्रस्त दर्शाया गया और मरेड़ी सिल्लाघ्राट सड़क पर कलयूणी घार में 3 लोगों को घायल दर्शाया गया।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि इस मैगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राज्य और जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से किया गया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी विभागों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं का सामूहिक सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आपदा के समय सहयोग के साथ-साथ आपदा की सही जानकारी भी होना बेहद जरूरी है, इसीलिए इस तरह की मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button