World

इंटरनेशनल Boxer मनीषा मौण को इस अंदाज में मिला PM मोदी का स्पेशल ऑटोग्राफ

कैथल. तुर्की में विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली कैथल की बॉक्सर मनीषा मौण ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। करीब 20 मिनट तक मौण ने अपने खेल और प्रतिस्पर्धाओं को लेकर जानकारी दी। इस दौरान मनीषा ने अपनी टी-शर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऑटोग्राफ भी लिया। प्रधानमंत्री ने हौसला अफजाई करते हुए मनीषा को आने वाली प्रतिस्पर्धाओं में भी मैडल जीतने के लिए प्रेरित किया। मनीषा मौण ने कहा कि प्रधानमंत्री से उसने पहली बार मुलाकात की है। इससे वह गौरवान्वित महसूस कर रही है।

बता दें कि साल 2011 में कैथल शहर में अंबाला रोड स्थित आरकेएसडी बॉक्सिंग खेल सैंटर से खेलना शुरू किया था। डिफेंस कॉलोनी गली नंबर नौ निवासी मनीषा के पिता कृष्ण कुमार डेढ़ एकड़ जमीन के मालिक हैं और खेती-बाड़ी से ही अपने घर का गुजारा करते हैं।

मनीषा को कोच राजेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह और विक्रमजीत सिंह कोचिंग देते हैं। पहले जहां मनीषा की तरफ से 20 से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में अपने पदक पक्के किए हैं। वहीं हाल ही में तुर्की में आयोजित हुई विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मनीषा ने मंगोलिया, थाईलैंड और बुल्गारिया की बॉक्सर को हराकर कांस्य पदक जीता है। थाईलैंड में आठ अप्रैल को हुई आइबा ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी मनीषा ने कांस्य पदक हासिल किया था।

इस बारे में बॉक्सिंग कोच राजेंद्र सिंह, विक्रम ढुल और गुरमीत सिंह ने बताया कि मनीषा का चयन सितंबर में होने वाले एशियन खेलों के लिए भी हो चुका है। मनीषा आगे भी विश्व चैंपियनशिप में पदक लेकर आएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button