World

बंगाल में Pizza-Burger की तरह हो रही है Bombs की होम डिलीवरी, ऐसे हुआ पर्दाफाश

कलकत्ता. अभी तक आपने खाने-पीने की चीजों पिज्जा-बर्गर (Pizza-Burger) या दूसरी जरूरी चीजों की होम डिलीवरी तो खूब देखी होगी, पर बमों (Bombs) की भी होम डिलीवरी होती है। यह जानकार आप चौंक जाएंगे। मामला है भी चौंकाने वाला, लेकिन है सोलह आने सच। घटना बंगाल की है। यहां पुलिस ने बमों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री (Online Sale-Purchage) के बड़े सिंडीकेट का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। मकबूल शेख नामक इस आरोपी के पास कई तरह के देसी बमों के रेट्स वाला पूरा कैटलाग भी मिला है, जिसे ग्राहकों के मोबाइल पर भेजा जाता था। सौदा तय होने पर निश्चित जगह पर बमों की डिलीवरी की जाती थी। पेमेंट भी ऑनलाइन ही ली जाती थी।

पुलिस के अनुसार आरोपी के शौचालय की छत से कई बम भी बरामद किए गए हैं। यह घटना पूर्व बर्द्धमान जिले के कटवा इलाके की है, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि कटवा से ही इस अवैध कारोबार का संचालन किया जाता था। इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है पुलिस अब इसका पता लगा रही है।

गौरतलब है कि संभवतः पहली बार बमों की आनलाइन खरीद- बिक्री के इस धंधे का भंडाफोड़ के बाद पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं। इससे पहले राज्य में आए दिन विभिन्न जगहों से बमों व हथियारों की बरामदगी होती रही है जिसके चलते ममता सरकार विपक्षी दलों के भी निशाने पर रही है। इधर, यह मामला सामने आने के बाद राज्य में मुख्य विपक्षी भाजपा ने एक बार फिर ममता सरकार को घेरा है। पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य सरकार ‘द्वारे सरकार’ कार्यक्रम चला रही है। दरवाजे पर राशन के बाद बंगाल में अब बम भी दरवाजे तक पहुंच रहे हैं।

बताते चलें कि बंगाल के बीरभूम जिले के बोगटूई में पिछले दिनों नरसंहार की घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को अवैध बम और आग्नेयास्त्रों को बरामद करने के लिए राज्यभर में तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया था। इसके बाद से पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button