Big BreakingEntertainmentIndiaPolitics

Big Boss Fame और BJP नेत्री सोनाली फोगाट की मौत; ऐसा था दूरदर्शन की एंकर से लेकर राजनीति तक का सफर

Sonali Phogat Death, हिसार/पणजी : हरियाणा की राजनीति में मंगलवार को बड़ा अमंगल आया। आज प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेत्री सोनाली फोगाट की भेदभरे हालात में मौत हो गई। इस वक्त वह गोवा में थी। 13 घंटे पहले ही सोनाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था और सुबह-सुबह अचानक दुनिया से चले जाने की खबर आई है। परिवारजनों का कहना है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है, वहीं सूत्रों के हवाले से खबर यह भी चल रही है कि कहीं राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड की तरह सोनाली को रास्ते से न हटा दिया गया हो। इन्हीं अफवाहों के बीच सोनाली के परिवार के लोग गोवा के लिए रवाना हो गए हैं।

सोनाली फोगाट का जन्‍म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव भूथन कलां के किसान परिवार हुआ था। वह तीन बहनों और एक भाई में से एक थी। उनकी शादी  हिसार के संत नगर में रह रहे संजय फोगाट के साथ हुई थी, जो मूल रूप से हरिता गांवसे ताल्लुक रखते थे। यहां पर कई दुकानें तथा ढंढूर गांव में जमीनें हैं। संजय भी तीन भाइयाें में से एक थे। उनके बड़े भाई सोनाली फोगाट की बड़ी बहन के पति हैं। 6 साल पहले 2016 में सोनाली के पति संजय की मौत हो गई है। वह भी संदिग्ध हालात में मृत पाए गए थे। अब सोनाली के परिवार में पिता, दो बहनें, बड़े जीजा, एक देवर के बाल-बच्चों के अलावा सोनाली की एक बेटी यशोधरा फोगाट है, जो हॉस्टल में रहती है।

2006 में अपने कॅरिअर के शुरुआती दौर में हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग का काम करने वाली सोनाली फोगाट दो साल बाद 2008 में सोनाली बीजेपी में शामिल हो गई थीं। पिछले 14 साल से राजनीति में सक्रिय थी। वह भारतीय जनता पार्टी में अच्छा-खासा रुतबा रखती थी। भाजपा के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य, प्रदेश उपाध्यक्ष भी रही। कुछ चाहवानों की तरफ से उन्हें हरियाणा की शेरनी भी कहा जाता था। वहीं 6 साल पहले पति की मौत के कुछ दिन पहले ही जीटीवी के शो अम्मा में इनका चयन हुआ था। इसमें वे नवाब शाह की पत्नी की भूमिका निभाई।

भाजपा नेत्री सोनाली एक बहुत बड़ी टिक-टॉक स्टार थी, वहीं हमेशा किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहा करती। इसी के चलते बिग बॉस के घर में भी रहकर आई। बिग बॉस के बाद वह पहले की बजाय कुछ ज्यादा ही मशहूर हो गई थी। पुलवामा अटैक के बाद भारत में चाइनीज ऐप्प टिक-टॉक बैन हो गया तो सोनाली ने इस्तेमाल करना छोड़ दिया। इसके बाद वह ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर खासी सक्रिय रहती थी।

2019 में लड़ा था चुनाव

2019 में सोनाली ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजन लाल के गढ़ में उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई की टक्कर में चुनाव लड़कर हार चुकी थी। अब राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद दलबदल में एक चैलेंज के चलते कुलदीप बिश्नोई ने इस्तीफा दे दिया तो यहां संभावित उपचुनाव में सोनाली के फिर से मैदान में उतरने का दावा किया जा रहा था। तीन दिन पहले ही भाजपा ज्वायन कर चुके कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली से मुलाकात भी की थी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्‌डा के एक चैलेंज की वजह से साख दांव पर लगा चुके कुलदीप ने सोनाली से समर्थन मांगा तो सोनाली ने हर हाल में अपनी दावेदारी मजबूत बताई थी। दावे थे कि दोनों एक बार फिर से आमने-सामने हो सकते थे।

13 घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया

पता चला है कि सोनाली फोगाट 22 से 25 अगस्त तक गोवा घूमने का प्लान था। ऐसे में वह गोवा गई हुई थी। सोनाली फोगाट के निजी सचिव सुधीर सांगवान और उनकी टीम का एक अन्य व्यक्ति भी गोवा में उनके साथ मौजूद था। वहां जाते ही सोमवार रात को उनकी मौत हो गई। इस खबर के बाद उनके करोड़ों फैन में शोक की लहर है। शुरुआती जानकारी के अनुसार सोनाली का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ बताया जा रहा है। हालांकि अभी फोगाट की मौत को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। उधर, सोनाली फोगाट ने करीब 13 घंटे पहले ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने खुद को दबंग बताया था। यह वीडियो कोई गांव जैसा दिख रहा है, उनके पीछे महिलाएं बैठी हुई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button