Delhi NCRLatest NewsUncategorized

अकेले बैठे Delhi Police के हैड कॉन्स्टेबल ने कनपटी पर गोली मार किया Suicide; साथी पहुंचे तो PCR वैन में ऐसे मिली Body

  • सिविल लाइंस इलाके में चंदगी राम अखाड़े के पास की है घटना, जांच जारी-हैड कॉन्स्टेबल इमरान मोहम्मद ने क्यों किया ऐसा

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह एक पुलिस मुलाजिम ने ड्यूटी के वक्त आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। उसने उस वक्त खुद को गोली मार ली, जब साथी शौचालय गए हुए थे। गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक वो आए, बहुत देर हो चुकी थी। कनपटी पर गोली लगने की वजह से हैड कॉन्स्टेबल की खून से सनी वर्दी में लाश PCR वैन में पड़ी थी। फिलहाल, विभाग की टीम ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ इसके पीछे की वजह तलाशने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक ऐसी कोई वजह सामने नहीं आ सकी थी।

घटना सिविल लाइंस इलाके में चंदगी राम अखाड़े के पास की है और और आत्महत्या कर लेने वाले दिल्ली पुलिस के इस कर्मचारी की पहचान इमरान मोहम्मद के रूप में हुई है। इस बारे में नॉर्थ दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सागर सिंह कलसी ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजकर 25 मिनट पर पुलिस को सिविल लाइंस थाने के PCR पर तैनात हैड कॉन्स्टेबल इमरान मोहम्मद द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना मिली। पता चला कि इमरान ने अपनी सरकारी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है। घटना का पता चलने के तुरंत बाद इमरान को फौरन बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हैड कॉन्स्टेबल इमरान मोहम्मद के इस कदम से दिल्ली पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हैड कॉन्स्टेबल इमरान मोहम्मद ने आत्महत्या क्यों की? इसे पहले पुलिस कमिश्नर सागर सिंह कलसी के मुताबिक साथी कर्मचारियों में शामिल गाड़ी के ड्राइवर और कॉन्स्टेबल अतुल भाटी ने बताया कि बेला रोड पर वैन में बैठे इमरान ने उस वक्त अपनी कनपटी पर गोली मार ली, जबकि वो दोनों शौचालय गए हुए थे। गोली चलने की आवाज सुनकर दोनों साथी फौरन गाड़ी के पास पहुंचे और वहां घटी घटना के बारे में सीनियर अफसरों को सूचना दी।

Show More

Related Articles

Back to top button