Knowledge

भांडगीरी पर उतरे IIT-BHU के स्टूडैंड्स, तिरंगे के नीचे ऐसे-ऐसे अश्लील गानों पर किया Dance

वाराणसी (उत्तर प्रदेश). देश के 76वें आजादी दिवस पर वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के IIT कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यूनिवर्सिटी के स्टूडैंट्स ने किस तरह तिरंगे की शान के नीचे भद्दे भोजपुरी गानों पर भौंडा डांस किया है। इस घटना की समाज में जमकर आलोचना हो रही है, वहीं संस्थान के तरफ से कहा गया है कि जांच की जा रही है। जो भी रिपोर्ट आएगी, उसी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार IIT-BHU के कैंपस में स्थित जिम खाना ग्राउंड में सोमवार सुबह ध्वजारोहण के बाद छात्रों का यूनिवर्सिटी में आना शुरू हुआ। DJ पर भोजपुरी गाने बजाकर 200 से ज्यादा विद्यार्थी बेशर्म होकर नाच-गाना करने लगे। यह काफी देर तक चलता रहा। जिस वक्त यूनिवर्सिटी के छात्र राष्ट्रध्वज के नीचे भोजपुरी सॉन्ग ‘लॉलीपॉप लागेलू’ और ‘न माने टिंकू जिया’ और अन्य फूहड़ गानों पर डांस कर रहे थे, उसी दौरान वहां से गुजर रहे प्रोफेसर्स ने कहा कि यह आजादी का अमृत काल का महोत्सव नहीं, बल्कि अश्लीलता है। नाम न छापने की शर्त पर एक प्रोफेसर्स ने कहा कि यह तिरंगे झंडे, स्वतंत्रता सेनानियों और आजादी के अमरवीरों का अपमान है। गर्व करने वाले दिन पर छात्रों ने कैंपस की गरिमा को शर्म से पानी-पानी कर दिया है।

भांडगीरी पर उतरे IIT-BHU के स्टूडैंड्स, तिरंगे के नीचे ऐसे-ऐसे अश्लील गानों पर किया Dance

इस मामले को लेकर नैशनल स्टूडैंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के BHU अध्यक्ष राणा रोहित ने कहा कि आजादी के महोत्सव पर कैंपस में अश्लील गानों पर डांस बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम डायरेक्टर ऑफिस का घेराव करेंगे। बिड़ला हॉस्टल के शोध छात्र मृत्युंजय तिवारी ने इसे घृणा के योग्य बताया है। उन्होंने कहा कि अगर आजकल में कोई एक्शन नहीं लिया गया तो हम लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे।

उधर, संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार ने इस मामले को संज्ञान में ले एक कमेटी का गठन किया है। मंगलवार को रजिस्ट्रार ऑफिस से कमेटी का नोटिस नोटिफाई हो गया है। संस्थान की तरफ से कहा गया है कि जांच के बाद सामने आने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button