HaryanaSports

राम रहीम ने T-20 को लेकर बड़ा दावा, कहा-शुरुआत मैंने की और आज पूरी दुनिया ने अपनाया

सिरसा. डेरा सच्चा सौदा के कथित मल्टी टैलेंटिड बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह ने बीते दिन एक और बहुत बड़ा दावा किया है। दावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जा रहे ट्वैंटी-20 क्रिकेट को लेकर है। हरियाणा के इस बलात्कारी बाबा का कहना है कि ट्वैंटी-20 क्रिकेट की शुरुआत उसने की थी। हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है, यह अपने-अपने विश्वास की बात है। सोचने वाली बात यह भी है कि इतनी बड़ी उपलब्धि वाली बात और बाबा को सही से वर्ष भी याद नहीं।

बता दें कि 25 अगस्त 2017 को साध्वियों के यौन शोषण के मामलों में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह रोहतक जिला जेल में बंद है। उसके बाद डेरे की कलई खोलकर रख देने वाले सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और फिर गुमनाम चिट्‌ठी लिखवाने के शक में डेरे के मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामलों में भी बाबा को उम्रकैद की सजा हो चुकी है।

इसमें कोई दो राय नहीं कि जेल जाने से पहले यह शख्स लग्जरी लाइफ और चर्चा में बना रहने का शौकीन था। लगता है-यह शौक अभी भी जिंदा है। असल में बलात्कार के मामलों में सजा होने के वक्त चर्चा में चल रहे बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह के जन्मदिन का खुलासा सूचना का अधिकार कानून के तहत एक जानकारी में सामने आया था। इस जानकारी में उपलब्ध हुए जन्म प्रमाण पत्र के मुताबिक 15 अगस्त को प्रचलित इसका जन्मदिन असली नहीं है। नाम भी बदला हुआ है। गुरमीत का जन्म 15 अगस्त 1967 को नहीं, बल्कि 10 जुलाई 1967 को हुआ था और मूल नाम भी हरपाल था। बाद में नाम इसके दादा चेत सिंह ने बदला था और जन्मदिन की तारीख में बदलाव बाबा ने झूठे प्रचार के लिए किया था।

अब लगभग सवा 5 साल बाद एक बार फिर से एक बड़ा दावा किया है। इस बार बाबा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जा रहे ट्वैंटी-20 क्रिकेट को लेकर दावा किया है कि इसे उसने शुरू किया था। झूठे राम रहीम ने यह दावा उस वक्त किया है, जब 40 दिन की पैरोल पर आया यह शख्स सिरसा जिले में स्थित डेरे के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह के पैतृक गांव जलालआना में डेरा प्रेमियों से ऑनलाइन रू-ब-रू हो रहा था। राम रहीम ने कहा, ‘यह क्रिकेट स्टेडियम जो आप और हमने सबने मिलकर बनाया था, यहां पर टी-10 की शुरुआत की गई थी’। उसने कहा कि शायद 1998 में इस खेल की शुरुआत की गई थी। फिर T20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी। तब बड़े-बड़े प्लेयर कहते थे कि यह कोई गेम है? कोई खेलने नहीं आता था। आज पूरी दुनिया ने इसे अपना लिया है।

अब अगर इस दावे के उलट थोड़ा क्रिकेट के इतिहास पर गौर करें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर के रिकॉर्ड के मुताबिक 2003 में हैम्पशायर और ससैक्स के बीच टी-20 का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। इससे पहले 1990 के दशक की शुरुआत में कई देश एक छोटे खेल की संभावना तलाश रहे थे। उसी दौरान इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उपभोक्ता अनुसंधान करके 20 ओवर प्रति टीम प्रतियोगिता का विचार प्रस्तावित किया था। अब सोचने वाली बात यह भी है कि इतनी बड़ी उपलब्धि वाली बात और बाबा को सही से वर्ष भी याद नहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button