Himachal PradeshIndiaKnowledgeLatest News

स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने किया होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित

  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरनोटा के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की विधानसभा अध्यक्ष ने

  • कहा-भटियात हलके में मौलिक सुविधाओं पर होगा काम, सिहुंता कॉलेज का भवन जल्द होगा तैयार; सिहुंता-लाहडू-जोत-चम्बा सड़क होगी डबल लेन

राजेन्द्र ठाकुर/ सिहुंता (चंबा)

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मंगलवार को भटियात हलके के गरनोटा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करने के अलावा मंच से विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए बहुत अहम होता है, जिसमें मेधावी छात्रों को वर्षभर शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाता है। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्कूल को 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की, वहीं इलाके के विकास को लेकर भी बहुत सारे दावे किए।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वो जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, इसलिए छात्रों को चाहिए कि वह शिक्षा के साथ-साथ हर प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें। नशे से दूर रहने के साथ अपने माता-पिता, गुरुजनों और तमाम बड़ों का आदर करें। अध्यापकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देने का आग्रह करते हुए पठानिया ने कहा कि युवाशक्ति देश की बहुमूल्य सम्पदा है और युवाओं की प्रतिभा, ऊर्जा एवं क्षमता का सदुपयोग करके और उनमें अनुशासन की भावना भरके ही सुदृढ़ समाज, विकसित प्रदेश और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।

कुलदीप पठानिया ने कहा, ‘मेरे दो ड्रीम प्रोजैक्ट हैं-सिहुंता में कॉलेज का भवन निर्माण इन दो साल में करवाना और सिहुंता से लाहडू-चुवाडी-जोत-चंबा तक की सड़क को डबल लेन करना’। उन्होंने भरोसा दिलाया कि लोकनिर्माण, आईपीएच और अन्य विभागों द्वारा भटियात विधानसभा में कई नई स्कीमों पर काम किया जाएगा। डिनोटिफाइड एक्श्न पीडब्ल्यूडी को जल्द खोला जाएगा। सब जज कोर्ट, डीएफओ ऑफिस, आईपीएच डिविजन आदि भटियात में खोले जाएंगे।

इस दौरान पठानिया ने कहा कि कॉन्ग्रेस के कार्यकाल में खोला गरनोटा का स्कूल आज अपनी सेवाएं ठीक तरह से दे रहा है। गरनोटा पंचायत बहुत प्रभावशाली पंचायत है। यहां इडेशल रूप से प्लॉट है, आईटीआई है, हैलीपैड ग्राउंड है। वर्ष 2002 से 17 के बीच कॉन्ग्रेस के कार्यकाल में पांच आईटीआई ट्रेड शुरू किए गए थे, मगर विधायक और ट्रेड बढ़ाने में नाकाम रही हैं। अध्यक्ष के तौर पर कई जिम्मेदारी होती हैं। अध्यक्ष का फैसला सिविल कोर्ट भी चैलेंज नहीं कर सकती। भटियात की जनता को बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के पानी मिलेगा। पूर्व विधायक भाजपा कार्यकर्ता को पानी देते थे और कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता के नलके उखाड़ देते थे, मगर अब ऐसा नहीं होगा। हमें सबको साथ लेकर चलना है। हलके में मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ करने के लिए हमेशा हम प्रयासरत रहेंगे। इस दौरान जिले में खाली पड़े पदों पर चिंता जताते हुए पठानिया ने उन्हें जल्द भरने की बात कही।

इससे पहले समारोह के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य  ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों से संबंधित वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह एवं स्कूल प्रबंधन कमेटी ने विधानसभा अध्यक्ष को शॉल टोपी एवं स्मृतिचिह्न भेंट किया। ग्राम पंचायत के प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्यों, महिला मंडल ठुकराला, महिला मंडल भंगियाणा, महिला मंडल डूगरू, युवक मंडल गरनोटा, कॉन्ग्रेस कमेटी, एक्स प्रधान गरनोटा ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

उधर, इस अवसर पर भटियात के एसडीएम सुनील कैंथ, डलहौजी के डीएफओ कमल भारती, ब्लॉक कॉन्ग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कृष्ण चन्द चेला, जिला कॉन्ग्रेस कमेटी के सदस्य मनोज महाजन, ग्राम गरनोटा उप प्रधान अरुण शर्मा और समस्त पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत छलाडा उपप्रधान शमशेर राणा, प्रधान सिहुंता, आरओ सिहुंता, समस्त स्कूल स्टाफ, गरनोटा के समस्त कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button