IndiaLatest NewsPunjabReligion

माता शाकुम्भरी देवी जयंती पर फिरोजपुर छावनी के श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में होगा कीर्तन; श्रद्धालुओं के लिए रात्रिभोज भी होगी व्यवस्था

मनीष रोहिल्ला/फिरोजपुर छावनी

फिरोजपुर छावनी के रामबाग रोड स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर में शुक्रवार को माता शाकुम्भरी देवी की जयंती और मंदिर का स्थापाना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर शुक्रवार शाम रात को यहां मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का आयोजन होगा, वहीं श्रद्धालुओं के लिए रात्रि के भोजन की भी व्यवस्था होगी।

धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में अग्रणी रहने वाले फिरोजपुर छावनी बोर्ड के नाम निर्दिष्ट सदस्य एडवोकेट योगेश गुप्ता ने बताया कि पौष पूर्णिमा पर हर बार माता शाकुम्भरी देवी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। इसी दिन यहां फिरोजपुर छावनी में राम बाग रोड पर प्राचीन श्री राधा-कृष्ण मंदिर का स्थापना दिवस भी मनाया जाता है। इस बार यह पावन तिथि 6 जनवरी शुक्रवार को पड़ रही है।

एडवाेकेट योगेश गुप्ता ने बताया कि इसी उपलक्ष्य में शुक्रवार को श्री राधा-कृष्ण मंदिर में रात 8 बजे से माता की इच्छा तक कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में कीर्तन में आने वाले श्रद्धालुओं और उनके परिवारों के लिए रात्रिभोजन की भी व्यवस्था रहेगी। फिरोजपुर छावनीवासियों से अपील की कि वो परिवार सहित मंदिर में पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद जरूर ग्रहण करें। भजन कीर्तन का रूहानी आनंद उठाएं।

Show More

Related Articles

Back to top button