Politicsहिंदी खबरें

अब से Red Light पर कोई VVIP नहीं; इस राज्य के CM ने दिखाई सबको राह

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक नई मिसाल कायम की है। अब से राजस्थान में आम और खास में कोई अंतर नहीं रह जाएगा। लाल बत्ती पर अब राजनेताओं की सहूलियत के लिए आम आदमी को जाम में फंसकर अकेले परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रदेश का मुख्यमंत्री हो या कोई साधारण वाहन चालक, हर किसी को ट्रैफिक नियम का पालन करना ही होगा। अपने इस अभूतपूर्व फैसले को लागू करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा खुद राजधानी नगर के हवाई अड्डे से अपने आवास तक ट्रैफिक लाइट्स पर रुकते हुए पहुंचे हैं।

इस न्यूज स्टोरी को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें

ध्यान रहे, जब भी कहीं किसी राजनैतिक हस्ती का दौरा होता है तो वहां चौक-चौराहों पर खासी भीड़ देखने को मिलती है। कारण, सारा सरकारी तंत्र, खासकर पुलिस जी-हुजूरी में लग जाती है। सारे रास्ते खाली करा लिए जाते हैं और जब तक कि संबंधित राजनेता का काफिला गुजर नहीं जाता, किसी आम नागरिक को हिलने तक की परमिशन नहीं होती। बीते दिन बुधवार को राजस्थान में नजारा इसके एकदम उलट देखने को मिला।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बाड़मेर अपने पैतृक स्थान से राजधानी नगर जयपुर स्थित सरकारी आवास तक विभिन्न नाकों पर आम नागरिकों की तरह रुकते हुए पहुंचे। शर्मा को ट्रैफिक में फंसा देखकर बहुत से लोगों को ताज्जुब हुआ। कुछ ने तो इस परिदृश्य को राजनैतिक रंगत देने की भी तैयारी शुरू कर दी, लेकिन हकीकत को कौन छिपा सकता है? इस राज से पर्दा उठते देर नहीं लगी कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ही घर जाते वक्त चाय की टपरी पर अपने हाथों से चाय बनाकर पीने को लेकर चर्चा में रहे भजन लाल शर्मा ने बुधवार को यह सब किसी दिखावे के लिए नहीं किया था।

मुख्यमंत्री ने कही ऐसी बात

मुख्यमंत्री शर्मा ने आमजन की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश से वीआईपी कल्चर खत्म करने का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में DGP को दिए गए निर्देश हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि वीआईपी मूवमेंट के चलते कई बार रास्ते पहले से बंद कर दिए जाते थे। उन्होंने यह फैसला जाम में फंस जाने वाले गंभीर मरीजों को परेशानी से बचाने के लिए लिया है। हालांकि दूसरी तरफ यह बात भी जरूरी है कि ट्रैफिक पुलिस प्रशासन को CM की सुरक्षा को देखते हुए मुस्तैद रहना होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button