IndiaLatest NewsUttar PradeshViral

ठेका देखा तो इज्जत और फर्ज दोनों को भूल गया Constable, तुरंत प्रभाव से किया SP ने Suspend

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक पुलिस मुलाजिम को ड्यूटी के वक्त नशा करना भारी पड़ गया। शराब के ठेके के बाहर पड़े इस मुलाजिम का की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए एसपी ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही नशे में धुत सिपाही को ले जा रहे दो सिपाहियों द्वारा उसकी पहचान छिपाने के मामले में भी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस का एक मुलाजिम नशे की हालत में जमीन पर औंधे मुंह पड़ा हुआ है। दो अन्य मुलाजिम उसे उठाकर ले जाने का प्रयास भी करते नजर आते हैं। पड़ताल करने पर शब्द चक्र न्यूज ने पाया कि यह वीडियो आजमगढ़ में पुलिस लाइन चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित देशी शराब की एक दुकान के बाहर का है। मुफ्त की शराब पीने के बाद संदीप कुमार नामक पुलिसकर्मी यहीं जमीन पर ही ढेर हो गया। नशे की वजह से उसे न तो वर्दी का लिहाज था और अपनी इज्जत की परवाह। इस हाल में देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

उधर, इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने नशे में धुत दिख रहे सिपाही संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही इस बारे में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि ड्यूटी के दौरान वर्दी में सिपाही ने शराब पी ली थी। उसकी मैडिकल जांच कराई गई है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं उसकी पहचान छिपाने की कोशिश करते देखे दो और सिपाहियों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button