Uttar Pradeshहिंदी खबरें

सिर्फ 2 महीने में ही टूट गया सात जन्मों का बंधन; पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो युवक ने किया इतना बड़ा कांड

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक युवक ने पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए जहर खाकर अपनी जिंदगी की कहानी खत्म कर ली। वजह घरेलू विवाद है। बड़ी गजब की बात है कि अग्नि को साक्षी मानकर खाई गई सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम सिर्फ दो महीने में ही टूट गई। बताया जा रहा है कि पत्नी और ससुराल वालों से परेशान युवक ने कलैक्ट्रेट ऑफिस के बाहर यह खौफनाक कदम उठाया है। उधर, उसकी मौत का पता चलने के बाद उसकी पत्नी ने भी जहर खा लिया। वह फिलहाल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

मृतक युवक की पहचान शहर से सटी नगर पंचायत नौगवां पकड़िया के सूरज के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सूरज को पुलिस ने सुनगढ़ी थाने बुलाया था। दोपहर में वह पुलिस लाइन में एसपी कार्यालय पहुंचा। एसपी नहीं मिले तो सूरज ने आवासीय परिसर में जहर खा लिया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को बताया। हालत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया और वहां से बरेली ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया।

इस खौफनाक कदम की वजह के बारे में सूरज के परिजनों ने बताया कि लगभग दो महीने पहले ही उसने थाना जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव की ईशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी। अब उसे प्रताड़ित कर रही ईशा पांच लाख रुपए की मांग कर रही थी। दबाव बनाने के लिए उसने एसपी, थाना सुनगढ़ी और जहानाबाद में तहरीर दे कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने सूरज को सुनगढ़ी थाने बुलाया था। शनिवार सुबह वह एसपी से मिलने जाने और फरियाद नहीं सुने जाने पर आत्महत्या कर लेने की बात कहकर घर से निकला था।

पत्नी ने भी की जान देने की कोशिश

आत्महत्या कर चुके सूरज के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें भी उसने पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने का उल्लेख किया है। उधर, सूरज की मौत की सूचना मिलने के बाद गांव वार नवादा में रह रही उसकी पत्नी ईशा ने भी जहर खा लिया। फिलहाल इलाज के लिए उसे बरेली भिजवाया गया है। इस बारे में सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी का कहना है कि मृतक के परिजनों की तहरीर के अनुसार प्राथमिकी लिखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button