IndiaLatest NewsPunjab

सरहदी शहर फिरोजपुर छावनी में KTM Bike का आतंक: जब भी कहीं नजर आती है, कोई न कोई कांड जरूर होता है; सवाल-महंगी गाड़ियों पर हाथ डालने से क्यों कतराती है Police?

  • मार्च 2022 में आढ़ती के कारिंदे संजय नामक एक युवक से बिना नंबरप्लेट की KTM बाइक पर सवार बदमाशों ने लूटा था Apple का मोबाइल फोन

  • अब फिर कुछ दिनों से बेखौफ घूमती देखी जा सकती है यही, हर वक्त जनता के हक की आवाज उठाने वाले भाजपा नेता इंदर गुप्ता ने रात में बजाई 100 नंबर पर घंटी

सोहन सिंह चोपड़ा/फिरोजपुर छावनी

‘पंजाब के फिरोजपुर छावनी की पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है’। आए दिन कोई न कोई आपराधिक वारदात सामने आ ही जाती है, जो इस बात को साबित करने के लिए काफी होती है। लगभग 9 महीने से आतंक का पर्याय बनी बिना नंबर प्लेट की एक केटीएम (KTM) मोटरसाइकल आज फिर फिरोजपुर छावनी की सड़कों से गुजरती देखी गई। चालान काट-काटकर आम जन को परेशान करने वाली ट्रैफिक पुलिस के पहरेदारों की नजर लगता है कि इस बाइक पर पड़ी ही नहीं। अगर ऐसा होता तो समाज के एक जागरूक नागरिक की हैसियत से खुद भाजपा नेता इंदर गुप्ता को 100 नंबर पर कॉल नहीं करना पड़ता। इलाके के लोगों के हक की आवाज उठाते हुए गुप्ता की फिरोजपुर ट्रैफिक पुलिस से अपील है कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आम लोगों को परेशान करने की बजाय इस तरह आतंक का पर्याय बने महंगे वाहनों पर भी ध्यान देना चाहिए।

बताते चलें कि मार्च 2022 में फिरोजपुर छावनी में संजय नामक एक युवक के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की थी। आढ़ती के पास काम करने वाले इस युवक का बदमाशों ने एप्पल का मोबाइल फोन छीन लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने वाले बिना नंबरप्लेट की एक KTM मोटरसाइकल पर सवार होकर आए थे। आज तक पुलिस इस केस को सॉल्व नहीं कर सकी है और इससे भी ज्यादा खतरनाक पहलू तो यह भी है कि पिछले कुछ दिनों से फिरोजपुर छावनी के इलाके में बिना नंबरप्लेट की एक KTM मोटरसाइकल को बिना किसी खौफ के घूमते देखा जा रहा है। लोगों में इस मोटरसाइकल का इतना खौफ बैठ चुका है कि वो देर-सवेर अकेले निकलते हुए कतराने लगे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि पिछले कुछ दिनों से फिरोजपुर छावनी के इलाके में लूटपाट की वारदातें काफी बढ़ी हुई हैं। कभी किसी की बहन-बेटी के पर्स पर हाथ डाल लिया जाता है तो कभी किसी की जिंदगी गाढ़ी कमाई को बदमाश छीनकर फुर्र हो जाते हैं। दूसरी ओर इलाके की पुलिस है कि हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है।

देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ मौजूद फिरोजपुर छावनी के पार्टी नेता इंदर गुप्ता (लाल घेरे में)। -फाइल फोटो

इसी बीच मंगलवार रात को फिर से फिरोजपुर छावनी इलाके में कई चौक-चौराहों से बिना नंबरप्लेट की एक केटीएम (KTM) को गुजरते हुए देखा गया। इसके बाद लगभग हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता इंदर गुप्ता ने रात करीब पौने 9 बजे 100 नंबर पर कॉल करके इस बारे में जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को गुप्ता ने यह भी कहा कि वह अपनी आपत्ति दर्ज कराने थाने नहीं आएंगे। अगर पुलिस इसी तरह हर किसी जागरूक नागरिक को परेशान करती रही तो फिर कोई क्यों पुलिस को सहयोग करेगा। इसके बाद पुलिस ने उनकी स्टेटमैंट रिकॉर्ड करने की बात कही है। इस बारे में इंदर गुप्ता का कहना है कि इलाके की पुलिस को लोगों के सहयोग के लिए तत्पर रहना चाहिए। उनकी समस्या को समझना चाहिए।

अब भले ही इमरजैंसी नंबर पर हुए सवाल-जवाब के बाद पुलिस ने भाजपा नेता इंदर गुप्ता की आपत्ति दर्ज कर ली हो, पर सोचने वाली बात है कि क्या पुलिस वाले आंख बंद करके बैठे हुए थे। हालांकि अब यह भी हो सकता है कि पुलिस अपनी सफाई में शब्दों के कसीदे भी गढ़ती नजर आए, लेकिन अभी तक की हकीकत पर गौर करें तो इसे शहर का बच्चा-बच्चा जानता है। शब्द चक्र न्यूज की शहर के प्रहरियों (पुलिस प्रशासन के अधिकारियों) से अपील है कि आम जनता की परेशानी की तरफ ध्यान देकर जल्द से जल्द उन्हें इससे निजात भी दिलाने की दिशा में कदम उठाए। रात में कोई पुलिस की घंटी बजाए तो उसे ये अहसास होना चाहिए कि पुलिस से उसे मदद मिलेगी ही मिलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button