IndiaLatest NewsPunjab

फिरोजपुर सिटी और कैंट की बस्तियों में 52 जगह चलाया पुलिस ने सर्च अभियान, SP-D रणधीर कुमार ने बताया-Operation CASO के तहत लिस्ट बनाकर की गई गैंगस्टरों के ठिकानों पर कार्रवाई

मनीष रोहिल्ला/राजेश मेहता, फिरोजपुर

सरहदी जिला फिरोजपुर में सोमवार को पंजाब पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया। नशे के के सौदागरों, गैंगस्टरों और अन्य संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों की तलाश में फिरोजपुर जिले में पुलिस की टीमों ने एक साथ 52 जगहों पर दस्तक दी। इनमें फिरोजपुर सिटी और कैंट की बस्तियों का इलाका भी शामिल था। इनमें से एक बस्ती में एक गैंगस्टर का घर है। Operation CASO के तहत इस कार्रवाई को फिरोजपुर के सुपरिंटैंडैंट ऑफ पुलिस-डिटेक्टिव (SP-D) रणधीर कुमार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक अधिकारियों की तरफ से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि इस स्पैशल रेड के दौरान पुलिस को कहां क्या मिला।

बता दें कि गुंडावाद के खिलाफ पिछले करीब तीन महीने में पंजाब पुलिस की यह पांचवीं स्पैशल रेड है। इस स्पैशल रेड के दौरान पुलिस टीमों ने हथियारों के लाइसैंस की भी जांच की और इन व्यक्तियों से असलहे की सोर्सिंग, विदेश आधारित पारिवारिक सदस्यों के यात्रा संबंधित विवरण, विदेशों से बैंकों के लेन-देन और वैस्टर्न यूनियन और संपत्ति के विवरण एकत्र किए हैं। सरहदी जिला फिरोजपुर में सुपरिंटैंडैंट ऑफ पुलिस-डिटेक्टिव (SP-D) रणधीर कुमार बड़े स्तर पर गैंगस्टरों और संदिग्ध लोगों के घरों की चैकिंग के लिए अभियान चलाया गया।

इस बारे में SP-D) रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा ऑपरेशन CASO के तहत करीब 52 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। घरों में जाकर तलाशी ली गई। उनका कहना है कि डीआईजी रणजीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर विभाग की तरफ से एक लिस्ट बनाई गई थी। तय किया गया था कि सभी जगह एक साथ रेड की जाएगी। जिस-जिसके भी नाम इस लिस्ट में उन सभी के और उनके परिचितों के ठिकानों पर सुबह-सुबह रेड करके पुलिस तलाशी ली है। इनमें कैंट की  एक बस्ती में स्थित एक गैंगस्टर के घर भी पुलिस ने तलाशी ली। हालांकि जब उनसे सवाल किया गया कि इस दौरान किस जगह से क्या मिला तो इस बारे में पुलिस अधिकारी ने कहा कि शाम को इस संबंध में सारी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button