ChandigarhIndiaLatest NewsPunjabUttar PradeshWorld

पहरेदार ही हुआ भ्रष्ट; आर्मी जवान और एक साथी 31 KG हैरोइन के साथ गिरफ्तार, PAK से आई नशे की खेप के साथ भाग रहे थे दोनों

पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर की कार्रवाई, पठानकोट में सेवारत बताया जा रहा है 26 वर्षीय युवक

चंडीगढ़/फाजिल्का. हाल ही में देश की युवा पीढ़ी की नसों को खोखला करने की एक बड़ी साजिश उस वक्त नाकाम हो गई, जब पंजाब के सरहदी जिले फाजिल्का में पाकिस्तान से आई नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई। पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल और अन्य केंद्रीय एजैंसिंयों के साथ मिलकर एक ऑपरेशन में दो लोगों को 31 किलो हैरोइन के साथ पकड़ा है। इनमें से एक आर्मी का जवान है, जो इन दिनों पठानकोट में सेवारत बताया जा रहा है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने शनिवार को एक प्रैस कॉन्फ्रैंस में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर नशे के खिलाफ जारी जंग के बीच पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय एजैंसियों के साथ एक संयुक्त अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में आर्मी के एक जवान और उसके एक सहयोगी से हैरोइन के 29 पैकेट बरामद किए गए हैं, जिनका वजन 31.02 किलोग्राम है। आर्मी में पठानकोट में सिपाही के पद पर सेवारत 26 वर्षीय युवक और उसके सहयोगी परमजीत सिंह उर्फ ​​पम्मा को फाजिल्का के गांव महलम से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से हैरोइन की खेप के अलावा हुंडई वर्ना कार (UP80CD0023) और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि फाजिल्का के एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में पुलिस ने केंद्रीय एजैंसियों और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सहयोग से फाजिल्का सदर के क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान वर्ना कार में सवार लोगों में से एक ने भारतीय सेना का पहचान पत्र दिखाया और जब पुलिस ने वाहन की जांच के लिए जोर दिया तो वह कार में बैठकर भाग गया। गागनके-शमसाबाद रोड नाकाबंदी में फिर से पकड़े जाने पर कार से हैरोइन के 29 पैकेट बरामद किए गए।

उधर, इस बारे में डीआईजी फिरोजपुर रैंज रणजीत सिंह ढिल्लों की मानें तो शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी एक पाइप की मदद से सीमा बाड़ के माध्यम से पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा धकेले गए मादक पदार्थों की खेप को वापस लाने के बाद सीमावर्ती जिले से भाग रहे थे। शनिवार को फाजिल्का सदर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी, 23 और 29 के तहत केस दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button