IndiaLatest NewsPunjabUttar Pradesh

बुरे काम का बुरा नतीजा थी Bed में डालकर जलाई गई लाश; 61 साल के कुंवारे मामा को भानजे ने इस गंदी हरकत के लिए दी मौत की सजा

लुधियाना. सदियों से एक कहावत हमारे समाज में प्रचलित है, ‘बुरे काम का बुरा नतीजा’। लुधियाना में दो दिन पहले मारकर लाश को जला दिये जाने की कहानी इसी कहावत से प्रेरित नजर आ रही है। बुरे व्यक्ति को उसके अंजाम तक पहुंचाने का काम किसी और ने नहीं, बल्कि उसके भानजे ने ही किया है। यह अलग बात है कि अच्छा काम भानजे ने भी नहीं किया है। है तो वह भी अपराध ही। इसी के साथ अब बात आती है वह बुरा काम कौन सा था, जिसकी मौत जैसी खौफनाक सजा तय की गई और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर जला भी दिया गया। यह जानने के लिए पढ़ें शब्द चक्र न्यूज का यह आर्टिकल…

मामला लुधियाना जिले के गांव बद्दोवाल से जुड़ा है। बता दें कि जब खेड़ी के पंच भरपूर सिंह पड़ोस के गांव ठक्करवाल से गुजर रहे थे। उन्होंने एक जलता हुआ दीवान (Bed Box) देखा। पास जाने पर पता चला कि इसमें किसी व्यक्ति की लाश को ठिकाने लगाया गया है। पंच भरपूर सिंह की सूचना के बाद लुधियाना थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ पुलिस ने इसकी पहचान, हत्या करने वाले और हत्या की वजह को लेकर जांच-पड़ताल शुरू की तो मृतक की पहचान बद्दोवाल के गुरदीप सिंह के रूप में हुई। पता चला कि हत्या भी किसी और ने नहीं, बल्कि उसके भानजे ने अपने एक नौकर के साथ मिलकर की है।

जहां तक कत्ल के पीछे की वजह की बात है, इस बारे में लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो लाश करीब 80 प्रतिशत जल चुकी थी। अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाना काफी मुश्किल हो रहा था। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक किए गए तो एक कैमरे में दो लोग दीवान रिक्शा पर रखकर ले जाते दिखे। इनमें से एक 61 वर्षीय मृतक गुरदीप का भतीजा सुखविंदर सिंह था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरदीप सिंह कुंवारा था। उसकी भतीजी जशनप्रीत कौर का तलाक हो चुका था। वह अपनी ही भतीजी को यौन प्रताड़ित करता था। जशनप्रीत कौर ने बुआ के बेटे सुखविंदर को यह सब बताया और गुरदीप को ठिकाने लगाने की साजिश बना डाली। लड़की ने इस कांड के लिए पचास हजार रुपए दिए थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे गला दबाकर गुरदीप को मौत के घाट उतार दिया, जबकि उसके भाई काम पर जा चुके थे। इसके अलावा वयोवृद्ध मां भी थी, जिसे पता नहीं चला। लाश को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने इसे बैड में डाला और रिक्शा पर लोड करके ठक्करवाल गांव में सुआ रोड ले जाकर आग लगा दी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हत्या में शामिल तीन लोगों मॉडल ग्राम के रहने वाले सुखविंदर सिंह, मूल रूप से उत्तरप्रदेश के हाथरस स्थित गांव बसाना के रहने वाले उसके नौकर योगेश कुमार और जशनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि मामला बहुत हद तक हल हो चुका है, लेकिन फिर भी पुलिस कई थ्योरियों पर काम करने में जुटी है। हो सकता है कि कुंवारे गुरदीप सिंह की प्रॉपर्टी हथियाने के लिए भी यह कांड किया गया हो। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button