IndiaKnowledgeLatest NewsPunjab

3 बुजुर्गों के कत्ल से उठा पर्दा; 65 साल की बुढ़िया मारती थी पड़ोसी युवक पर ताना, तैश में आकर हथौड़े से ली जान

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में तीन बुजुर्गों के कत्ल का राज खुल गया है। वजह बड़ी हैरान और परेशान कर देने वाली है। पता चला है कि 65 साल की बुढ़िया पड़ोसी युवक पर बच्चे पैदा नहीं कर पाने का ताना मारती थी, जिसकी महज 5 साल पहले ही शादी हुई है। रोज-रोज की छींटाकशी से तंग आकर इस युवक ने न सिर्फ इस तानेबाज बुढ़िया को, बल्कि इसके पति और सास को भी ठिकाने लगा दिया। इन दोनों का कत्ल पहले कत्ल पर पर्दा डालने के लिए किया गया है, ऐसा माना जा रहा है।

ध्यान रहे, शुक्रवार सुबह महानगर के सलेम टाबरी इलाके में पड़ते मोहल्ला जनकपुरी यहां के वसनीक चमनलाल (70), उसकी पत्नी सुरिंदर कौर (65) और मां सुरजीत कौर (90) की लाशें बंद घर में मिली थी। मिली जानकारी के अनुसार चमन लाल के चार बेटे हैं और सभी अपने बीवी-बच्चों के साथ विदेश में रहते हैं। यहां सिर्फ ये तीन बुजुर्ग ही रहते थे। कई बार परिवार के बाहर रहने के कारण पड़ोसी दूध ले लेते थे। शुक्रवार सुबह भी दूध वाला दूध देने आया तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। दूध पड़ोसियों ने ले लिया। इसके बाद जब दोबारा दरवाजा खटखटाया गया तो भी कोई जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस बुला ली और फिर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर इन तीनों की लाशों को बरामद किया था।

जांच-पड़ताल शुरू हुई तो पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे के भीतर ही इस तिहरे हत्याकांड के राज से पर्दा उठाने में कामयाबी हासिल कर ली। पुलिस के मुताबिक ये तीनों हत्याएं पड़ोस में रहते पठानकोट के मूल वसनीक रॉबिन ने की हैं। प्रैस कॉन्फ्रैंस में पुलिस अफसरों ने बताया कि पेशे से ऑटो ड्राइवर रॉबिन की शादी पांच साल पहले हुई थी, लेकिन अभी तक उसे कोई बच्चा नहीं है। पड़ोसन सुरिंदर कौर पत्नी चमन लाल अक्सर इस बात को लेकर ताना मारती थी। बीवी के सामने भी कभी कोई बच्चा गोद ले लेने की तो कभी कोई और बात वह कहती थी। यही सब रॉबिन से बर्दाश्त नहीं हो रहा था। गुरुवार शाम को सुरिंदर कौर किसी काम से छत पर गई थी। साथ वाली छत पर ही रॉबिन मोबाइल देख रहा था। सुरिंदर कौर ने फिर से वही बच्चे न होने का मसला उठाया। अचानक काम करते-करते वह नीचे आ गई तो इसी दौरान रॉबिन हाथ में हथौड़ा लेकर उस वक्त घर में घुस गया, जब वह (सुरिंदर कौर) नहाकर निकली थी।

सामने आते ही रॉबिन ने हथौड़े से वार करके सुरिंदर कौर की जान ले ली। इसके बाद चमन लाल को पता चला तो सामने आने पर उसे भी मार डाला। इतना ही नहीं, चमन लाल की मां सुरजीत कौर निकली तो उसकी भी हत्या कर दी। तीन हत्याएं करने के बाद रॉबिन ने रसोई में गैस सिलेंडर ऑन कर दिया और अगरबत्ती जलाकर अपने घर चला गया। तब तक उसकी पत्नी सोई ही हुई थी। अब इस मामले में पुलिस ने मोहल्ले के लोगों से अपील की है कि रॉबिन के परिवार और पत्नी के साथ अच्छा व्यवहार करें। उसे ताने न मारें।

Show More

Related Articles

Back to top button