IndiaLatest NewsPunjab

Lady SI के सीने पर रात ढाई बजे चली गोली, पिछले महीने ही चौकी इंचार्ज बनी और अब हो गई इस घटना की शिकार

फरीदकोट. पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार देर रात एक बड़ी विचित्र घटना घटी है। यहां सीने पर गोली लगने से चौकी प्रभारी की भूमिका निभा रही पंजाब पुलिस की एक उप निरीक्षक (Sub Inspector) घायल हो गई। फिलहाल घायल पुलिस अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं इस बात की जांच चल रही है कि गोली आखिर चली कैसे। हालांकि अभी तक पुलिस सूत्रों ने इसे एक हादसा ही बताया है।

घटना गुरुवार देर रात कहें या शुक्रवार अलसुबह ढाई बजे के करीब फरीदकोट थाना सदर की गोलेवाला चौकी में घटी है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने ही उप निरीक्षक (Sub Inspector) जोगिंदर कौर को इस चौकी के इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आज अचानक से वह घायल हो गई। गोली चौकी प्रभारी जोगिंदर कौर के सीने में लगी है।

घटना का पता चलते ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने जोगिंदर कौर को स्थानीय श्री गुरु गोबिंद सिंह मैडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करवाया। हालांकि हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से जोगिंदर कौर को डॉक्टर्स ने यहां लुधियाना स्थित दयानंद मैडिकल कॉलेज अस्पताल रैफर कर दिया।

दूसरी ओर जहां तक इस घटना की वजह की बात है, इस बारे में फरीदकोट के SP जसमीत सिंह ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिस वक्त जोगिंदर कौर अपनी सर्विस रिवॉल्वर को लॉकर में रख रही थी, अचानक ट्रिगर दब गया। रिवॉल्वर का प्वाइंट उनकी अपनी तरफ होने की वजह से गोली सीधे उनके सीने में लगी।

Show More

Related Articles

Back to top button