AgricultureChandigarhEntertainmentIndiaKnowledgePoliticsPunjabViral

झाड़ू के निशान से MLA बने लाभ सिंह ने 15 साल लगाया है स्कूल में झाड़ू, जानें पूरी हैसियत

बरनाला. पंजाब विधानसभा चुनाव में बरनाला के भदौड़ से आम आदमी पार्टी के युवा प्रत्याशी लाभ सिंह उगोके ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को हराकर सबको हैरान कर दिया। लाभ सिंह एक सामान्य परिवार से आते हैं। चन्नी को 37220 की बड़ी लीड से शिकस्त देने वाले लाभ सिंह परिजनों के साथ दो कमरों वाले मकान में रहते हैं और गांव में ही मोबाइल रिपेयरिंग की एक छोटी सी दुकान चलाते हैं।

लाभ सिंह उगोके ने 15 साल तक गांव के स्कूल में झाड़ू लगाने का काम किया। अब उनकी मां सरकारी स्कूल में प्राईवेट तौर पर सफाई सेवक हैं। गांव में ही मोबाइल रिपेयर की एक छोटी सी दुकान चलाने वाले लाभ सिंह उगोके दो कमरों के घर में रहते हैं। लाभ की पत्नी घरेलू महिला हैं। उनके दो बच्चे हैं। वह बेहद सामान्य जिंदगी जीते हैं। नामांकन पत्र भरते समय उन्होंने अपनी संपत्ति के रूप में 75 हजार रुपये कैश और एक मोटरसाइकिल बताई थी।

लाभ सिंह के पिता बकरियां चराते थे। फिर लाभ सिंह ने मजदूरी करके अपने परिवार को आगे बढ़ाया। लाभ सिंह पिछले लगभग 10 साल से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं और सांसद भगवंत मान के करीबी हैं। लोकसभा संगरूर सीट से सांसद मान को जिताने में लाभ सिंह की अहम भूमिका रही। इसी कारण सांसद मान हमेशा मंच पर लाभ सिंह नाम लेते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button