IndiaLatest NewsPoliticsPunjabViral

फरीदकोट में कॉन्ग्रेस के शहरी प्रधान पर दोस्त सहित शांति भंग करने का पर्चा; ये है पूरा मामला

फरीदकोट. पंजाब के फरीदकोट में शुक्रवार को पुलिस ने एक कॉन्ग्रेस नेता रिक्की गांधी (शहरी प्रधान) और उसके दोस्त के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने पहले सड़क पर लोगों के लिए परेशानी खड़ी की और फिर पुलिस के साथ भी बहसबाजी पर उतर आए। हालांकि कॉन्ग्रेस नेता ने अपने ऊपर लगे इस आरोप को नकारते हुए पंजाब पुलिस पर धक्केशाही का आरोप लगाया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि दो लोग पुलिस कर्मचारियों के साथ तू-तू मैं-मैं पर उतरे हुए हैं। पुलिस वाला पीछे होकर बात करने को कहता सुनाई दे रहा है तो सामने खड़ा शख्स पुलिस वाले को तू-तड़ाक से कहता है कि बकवास न कर। इसी बीच पुलिस वाला जब अपने साथी से इनका वीडियो बनाने की बात कहता तो वो गाली-गलौज पर उतर आते हैं। शब्द चक्र न्यूज ने पड़ताल की तो पाया कि यह घटनाक्रम दो दिन पहले यानि मंगलवार को पंजाब के फरीदकोट में घटा था। मिली जानकारी के मुताबिक कॉन्ग्रेस की फरीदकोट शहरी इकाई के प्रधान रिक्की गांधी और उनके एक दोस्त कमल सेठी बीच सड़क गाड़ी खड़ी किए हुए थे और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों में खासी कहासुनी हुई। पुलिस कर्मचारी केस दर्ज करने की बात कहते तो कॉन्ग्रेस नेता उल्टा दबका मारते नजर आए कि आपसे जो बने, वो कर लेना। दिखा लो अपनी पावर। इसी संबंध में पुलिस ने कॉन्ग्रेस के फरीदकोट शहरी प्रधान और मौजूदा पार्षद रिक्की गांधी और उनके साथी कमल सेठी के खिलाफ सड़क व्यवस्था भंग करने और शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

इस बारे में कॉन्ग्रेस नेता रिक्की गांधी का कहना है कि वह पार्षद होने के नाते पुलिस के साथ कमल सेठी का झगड़ा निपटाने के लिए गए थे। कमल सेठी ने अपनी कार सड़क के किनारे लगा रखी थी, लेकिन पुलिस बहस कर रही थी कि कार सड़क के बीच में है। उस वक्त मामला निपट भी गया था। उन्हें तो पता भी नहीं लगा कि कब पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। यह मामला झूठा है। उन्होंने किसी तरह की शांति भंग नहीं की है।

Show More

Related Articles

Back to top button