IndiaLatest NewsScience And TechnologyUttar Pradesh

मुंबई-आगरा हाईवे पर कई गाड़ियों को चपेट में ले होटल में जा घुसा ट्रक, 10 लोगों की मौत; ये है हादसे की वजह

मुंबई. महाराष्ट्र के धुले जिले में मुंबई-आगरा हाईवे पर मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में एक साथ 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि बहुत से घायल भी हो गए। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक फेल हो जाने से बेकाबू हुए एक ट्रक ने पहले एक-एक करके 4 और वाहनों को चपेट में लिया और फिर एक होटल में जा घुसा। ट्रक से कुचलकर लगभग 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में ले जाया गया है, वहीं स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।

दुर्घटना मुंबई-आगरा राजमार्ग पर मुंबई से लगभग 300 किलोमीटर दूर धुले जिले में पलासनेर गांव के पास सुबह करीब पौने 11 बजे घटी है। मौके पर पहुंचे एक पुलिस अफसर ने बताया कि एक ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो गए, जिसके बाद उसने दो मोटरसाइकिलों, एक कार और एक अन्य कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। फिर यह राजमार्ग पर स्थित एक होटल में घुसकर पलट गया। होटल में खाना खाने वाले लोगों की भीड़ थी, इसलिए ये बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद वहां लोगों की चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

अधिकारी ने कहा कि लगभग 10 लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए। बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे कई लोग भी इस हादसे का शिकार हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button