ChandigarhIndiaLatest NewsPunjab

फगवाड़ा में पुलिस वाले की हत्या में शामिल गैंगस्टर जोरा जीरकपुर से गिरफ्तार, 2 गोलियां लगी; बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बचे AIG

जीरकपुर (एसएएस नगर). पंजाब के जीरकपुर में शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर युवराज सिंह उर्फ जोरा को गिरफ्तार किया है। यह वही बदमाश है, जो बीते दिनों फगवाड़ा में एक पुलिस वाले की हत्या में शामिल रहा है। शुक्रवार को पुलिस की गुंडों के साथ फगवाड़ा में मुठभेड़ हुई थी, वहीं आज इस बदमाश के जीरकपुर में छिपे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने बदमाश को घेरा तो यहां दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इसमें बदमाश को दो गोली लगी हैं, वहीं इस दौरान पुलिस के AIG सिर्फ इसलिए बच गए कि उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी।

बता दें कि 8 जनवरी को देर रात फगवाड़ा के निकटवर्ती गांव कोट ग्रेवाल के पास गुंडों से मुठभेड़ के दौरान फगवाड़ा शहरी थाने के एसएचओ के गनमैन कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से पुलिस युवराज सिंह उर्फ जोरा नामक गैंगस्टर और उसके साथियों की तलाश में थी। शुक्रवार को फगवाड़ा में मुठभेड़ हुई, वहीं शनिवार को पुलिस को गैंगस्टर जोरा के जीरकपुर में ढकोली स्थित एक होटल में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) मौके पर पहुंची। मुकाबले में गैंगस्टर जोरा को 2 गोलियां लगी। इस दौरान ऑपरेशन को लीड कर रहे पंजाब पुलिस के AIG संदीप गोयल गुंडे की गोली से बाल-बाल बच गए, क्योंकि वह उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी।

इस बारे में रोपड़ रेंज के DIG गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जोरा ढकोली के एक होटल में रूम नंबर 105 में रमजान मलिक के नाम से फर्जी आईडी पर ठहरा हुआ था। पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी। सरैंडर की चेतावनी दी गई तो उसने सरैंडर करने के बजाय पुलिस पार्टी पर 3 राउंड फायर किए। AIG संदीप गोयल ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी।

पुलिस ने बताया कि जोरा पहले पहले भी जालंधर (रूरल) में एक हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। यह जालंधर का ही रहने वाला है। जोरा की उम्र 21 वर्ष बताई गई है। इसके कब्जे से .32 बोर के दो हथियार मिले हैं। वहीं चले हुए और जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस जोरा से इन हथियारों को लेकर पूछताछ करेगी। वहीं गैंगस्टर का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया गया है। DIG के मुताबिक पहले गैंगस्टर को इलाज के लिए ढकोली के हॉस्पिटल में ले जाया गया था। वहां से आगे रैफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर के पैर पर दो गोलियां लगी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button