Big BreakingWorld

Syria के दमिश्क में ईरानी नेताओं की बैठक पर इजराइल ने मिसाइल से किया हमला; गई इतनों की जान

Israeli Strike in Damascus: दमिश्क. सीरिया में एक मिसाइल हमले में 5 लोगों की मौत हो गई। ये ईरान से जुड़े नेता बताए जा रहे हैं और हमला पिछले कुछ महीनों से चरमपंथी संगठन हमास से जूझ रहे इजराइल की सेना ने किया है। वाकया उस वक्त का है, जब सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी नेताओं की एक बैठ चल रही थी। इस दौरान अचानक इजराइली सेना की एक मिसाइल ने इन्हें मौत की नींद सुला दिया।

7 अक्टूबर को हमास ने दागी थी सैकड़ों मिसाइलें

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को गाजा में रॉकेट दागे जाने के बाद से इजराइल और इस हमले के आरोपी चरमपंथी संगठन हमास के बीच युद्ध चल रहा है। युद्ध की शुरुआत आतंकवादी समूह हमास ने की थी, जब दक्षिण इजराइल में एक साथ सैकड़ों मिसाइलें दागी थीं। इन हमलों में  1200 से ज्यादा इजराइली नागरिक मारे गए थे, जबकि, सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया गया था। इन बंधक बनाए गए लोगों में आधे से ज्यादा अभी भी हमास के कब्जे में हैं। इसी के साथ इजराइली हमलों में अब तक 20 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।

मानवाधिकार संगठन ने दी जानकारी

इसी बीच एक ओर जहां हिजबुल्लाह लेबनान की ओर से इजराइल के उत्तरी हिस्से को निशाना बना रहा है, वहीं लाल सागर में व्यापारिक जहाजों पर भी हूती विद्रोहियों के हमले जारी हैं। अब इजराइली बलों ने सीरिया में एक इमारत पर हमला कर दिया है। सीरिया में मानवाधिकारों की निगरानी करने वाले एक समूह के निदेशक रामी अब्देल ने समाचार एजेंसी ‘एएफपी’ को बताया कि राजधानी दमिश्क में उच्च सुरक्षा वाले इलाके में ईरान से जुड़े नेताओं की बैठक चल रही थी। इस चार मंजिला इमारत को इजराइली मिसाइल ने निशाना बनाया है। हमले में पांच लोग मारे गए हैं। रामी अब्देल के मुताबिक इजराइल ने निश्चित रूप से ईरान समर्थित समूहों के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाया है।

पूरी तरह नष्ट हो गई इमारत

समाचार एजेंसी ‘सना’ के अनुसार दमिश्क के मजेह इलाके में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, दूतावास और रेस्तरां हैं। यहां एक आवासीय इमारत को इजराइली मिसाइलों ने पूरी इमारत को नष्ट कर दिया। इसी के साथ सीरिया के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो यह इलाका ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड और ईरान समर्थक फिलिस्तीनी गुटों के नेताओं का गढ़ है।

Show More

Related Articles

Back to top button