Himachal Pradesh

जिला बाल संरक्षण इकाई ने जांचा-कोई बच्चा बिना मां-बाप के झुग्गी-झोपड़ी में तो नहीं रह रहा

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

जिला बाल संरक्षण इकाई चम्बा ने स्ट्रीट सिचुएशन में रह रहे बच्चों की पहचान और उनके पुनर्वास के लिए चलाए अभियान के बीच चंबा विकास खंड की पुखरी पंचायत में जाकर लोगों को बाल संरक्षण संबंधी जागरूक किया। सामाजिक कार्यकर्ता निशांत कालिया और आउटरेज वर्कर रमन कुमार ने जानने का प्रयास किया कि कहीं कोई बच्चा बिना मां-बाप के झुग्गी-झोपड़ी में तो नहीं रह रहा और पढ़ाई छोड़कर यहां रहकर अपने जीवन यापन के लिए मजदूरी या गलियों में सामान इत्यादि बेचने का काम तो नहीं कर रहा है।

इस दौरान टीम ने स्थानीय लोगों से ऐसे बच्चों के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया, ताकि ऐसे बच्चों को सरकारी सहायता उपलब्ध करवा कर उनके पुनर्वास के लिए प्रयास किया जा सके। इसके साथ उन्हें बाल विवाह, बाल मजदूरी, दत्तक ग्रहण, बच्चों के अधिकारों, शिक्षा का अधिकार, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, गुड़िया हेल्पलाइन 1515 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी व नशे के कुप्रभाव बच्चों को दूर रहने वारे जागरूक किया। इसी के साथ POCSO Act और गुड टच-बैड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अभियान में ग्राम पंचायत प्रधान पुखरी वह पंचायत सदस्यों ने भी जिला बाल संरक्षण इकाई का संपूर्ण सहयोग किया।

Show More

Related Articles

Back to top button