Himachal PradeshIndiaLatest News

चंबा में पलक झपकते ही उजड़ गए 7 पुलिस वालों के परिवार; BJP ने बताई कॉन्ग्रेस सरकार की लापरवाही, इन पर की FIR दर्ज किए जाने की मांग

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

Chamba Road Accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा में शुक्रवार को उस वक्त 6 परिवार उजड़ गए, जब इनके कमाने वालों के रूप में पुलिस के 6 जवान और इनका ड्राइवर मारे गए। बताया जा रहा है कि पैट्रोलिंग पर जाते वक्त पुलिस की गाड़ी पर पहाड़ी से एक भारी-भरकम पत्थर आन गिरा और फिर गाड़ी में सवार पूरी टीम नदी में जा गरी। इस घटना में एक ग्रामीण और 3 पुलिस वाले घायल भी हुए हैं। ग्रामीणों की मदद से शवों को मोर्चरी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ पुलिस विभाग ने दुर्घटना की जांच का क्रम शुरू कर दिया है। इस हादसे के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दुख जताया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने इसे सीधे तौर पर प्रदेश सरकार की लापरवाही बताते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारी पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने औ मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पुलिस स्टाफ एक सूमो गाड़ी में सवार होकर पैट्रोलिंग के लिए निकला था। करीब 9 बजे जब यह टीम तीसा-बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल से गुजर रही थी तो पहाड़ी से खिसका एक भारी-भरकम पत्थर अचानक गाड़ी पर आन गिरा। इसके बाद पुलिस की गाड़ी कई फीट गहरी बैरा नदी में जा गिरी। पता चलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने खुद भी रैस्क्यू शुरू किया और साथ ही पुलिस विभाग को इसकी सूचना दी। बचाव दल ने हादसे के पीड़ितों को संभाला तो पता चला कि इनमें से 6 लोगों की जान चली गई, वहीं 5 घायल भी हो गए हैं।

हादसे में मारे गए लोगों में सहायक उप निरीक्षक (ASI) राकेश गोरा, हैड कॉन्स्टेबल परवीन टंडन, कॉन्स्टेबल कमलजीत, कॉन्स्टेबल सचिन, कॉन्स्टेबल अभिषेक और तीसा के मंगली का रहने वाला गाड़ी का चालक चंदू राम पुत्र जयदयाल हैं। इनके अलावा कॉन्स्टेबल अक्षय, कॉन्स्टेबल साक्ष्य, कॉन्स्टेबल सचिन, हैड कॉन्स्टेबल राजेंद्र और पंकज कुमार नामक एक ग्रामीण को गंभीर हालत में तीसा के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक पुलिस कर्मचारी ने और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल उसका नाम की पुष्टि नहीं हुई है। उपायुक्त अपूर्व देवगन (DC Apporav Devgan) और पुलिस अधीक्षक (SP) अभिषेक यादव ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और उनके उपचार में कोई कमी नहीं आने देने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जताया शोक
इस हादसे को लेकर कैबिनेट मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा, ‘जिला चंबा के तीसा में हुए पुलिस दल के वाहन दुर्घटना में 7 पुलिस कर्मियों की दुखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ, जबकि 5 के घायल होने की सूचना मिली है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान दें। इस घटना में घायल हुए अन्य पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं’।

BJP नेता ने लापरवाही बताते हुए FIR की मांग की
दूसरी ओर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक हंसराज ने कहा कि चंबा में आज सुबह हुए बहुत दर्दनाक हादसे में पूरी तरह से सरकार एवं पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की लापरवाही सामने आई है। हमने सरकार से लगातार गुहार लगाकर इस रोड को बंद करवाया था, लेकिन सरकार ने इस रोड को फिर खोल दिया था। इसकी जानकारी भी हमने सरकार को पहले दे दी थी पर सरकार मौन रही। पहाड़ लगातार गिर रहा था, जनता देख रही थी, पर सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। भाजपा मांग करती है कि पीडब्ल्यूडी में कार्यरत जोगिंदर शर्मा पर तुरंत एफआईआर होनी चाहिए। इस हादसे को लेकर एक उच्च स्तरीय जांच समिति भी बिठानी चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button