Himachal PradeshIndiaLatest News

National Voters Day: युवाओं को DC ने दिलाई लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की शपथ, पहचान पत्र भी दिए

  • चंबा जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

  • उपायुक्त राणा ने कहा-साल में 4 बार चलेगा मतदाता सूची पंजीकरण का अभियान

राजेन्द्र ठाकुर/चंबा

National Voters Day Program: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित दरबार हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त दुनीचंद राणा (DC DC Rana) ने की। भावी मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित करने के साथ ही उन्होंने युवाओं को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की शपथ भी दिलाई। इस दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त राणा ने कहा कि युवा और भावी मतदाताओं से आह्वान किया कि वो मतदान के महत्व को समझते हुए अपने अधिकार का उपयोग जरूर करें। जाति, धर्म, संप्रदाय और क्षेत्र से ऊपर उठकर की गई वोटिंग की वजह से देश की महान लोकतांत्रिक व्यवस्था और सुदृढ़ होती है। उधर, आज उपमंडल स्तर पर भी ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिला मुख्यालय के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त दुनीचंद राणा दुनीचंद राणा (DC DC Rana) ने कहा कि हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकार के महत्व को लेकर जागरूक करना है, ताकि वो भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश की समूची लोकतांत्रिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाने के प्रति सजग रहें। उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वो 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करवाएं। निर्वाचन विभाग द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूचियों में पंजीकरण करने के लिए वर्ष में चार बार विशेष अभियान चलाया जाएगा। पंजीकरण के लिए ऑनलाइन सेवाओं का प्रयोग भी किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का वीडियो संदेश और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस अवसर पर लॉन्च किया गया ‘मैं भारत हूं’ नामक गाना भी दिखाया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने इस मौके पर मौजूद लोगों को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की शपथ भी ग्रहण करवाई।

 

इससे पहले कार्यक्रम में चंबा के एसडीएम अरुण शर्मा ने उपायुक्त दुनीचंद राणा (DC DC Rana) का स्वागत किया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, तहसीलदार निर्वाचन प्रताप सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार संजय सांडिल्य सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और निर्वाचन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button