Himachal PradeshKnowledgeSports

भनौता में 26वीं ब्लॉक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; बैडमिंटन में कोहलडी जोन का रहा दबदबा

राजेन्द्र ठाकुर/चम्बा

केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला भनौता के प्रांगण में चल रही तीन दिवसीय 26वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत भनौता अनूज कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस खंड स्तरीय प्रतियोगिता में छह जोन जडेरा, साहो,  चंबा, ,उदयपुर, चनेड व कोहलडी के करीब 300 छात्र खिलाड़ियों ने भाग लिया। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में चुने हुए खिलाड़ी जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।

समापन समारोह के दौरान आज खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी जाफर खान व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार सहित अन्य आयोजक शिक्षकों ने मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्यों का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि को आयोजक समिति सदस्यों की ओर से शाल व टोपी पहनाने के साथ स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अनुज कुमार ने सबसे पहले मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली।

उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को नशे से दूर रह कर शिक्षा के साथ खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश जिला व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया ब आशीर्वाद दिया। इस आयोजन के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव अतुल कुमार, कोषाध्यक्ष उत्तम चंद भी मौजूद रहे।

ये रहे प्रतियोगिता के विजेता

  • बैडमिंटन लड़कियों में फाइनल मुकाबला कोहलड़ी व चनेड जॉन के बीच खेला गया, जिसमें कोहलड़ी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
  • बैडमिंटन लड़कों में कोहलड़ी व उदयपुर के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भी कोहलड़ी जॉन की टीम विजयी रही।
  • चेस में कोहलड़ी व चनेड जॉन के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में चनेड़ विनर रहा। चेस लड़कों का फाइनल कोहलड़ी व चनेड जॉन के के बीच खेला गया, जिसमें चनेड जोन ने बेहतर चाल चलते हुए जीत हासिल की।
  • वॉलीबाल लड़कियों का फाइनल मैच कोहलड़ी चनेड के बीच खेला गया, जिसमें कोहलड़ी ने चनेड को हराकर मुकाबला अपने नाम किया। वहीं बॉलीवाल लड़कों में फाइनल मुकाबला उदयपुर ने कोहलड़ी पर जीत दर्ज की।
  • इसके अलावा कबड्डी लड़कों में फइनल मैच साहो व जड़ेरा के बीच खेला गया, जिसमें जडेरा ने जीत हासिल की।

Show More

Related Articles

Back to top button